टेस्ट सीरीज के बाद वनडे में भी टीम इंडिया की शानदार शुरुआत रही। पहले वनडे में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को आसानी ने हरा दिया। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट रहते जीत दर्ज कर ली। अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 1-0 के अंतर से आगे चल रही है। पहले मुकाबले के प्रदर्शन से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस जीत में सबसे ज्यादा गेंदबाजों ने योगदान दिया। ये ही कारण है कि टीम इंडिया ने कैरेबियाई टीम को मात्र 114 रन के स्कोर पर रोक दिया और उनकी टीम ऑलआउट हो गई। गेंदबाजी में भारत के चाइनामैन कहे जाने वाले कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया।
Kuldeep Yadav produced his second best bowling figures during the first #WIvIND ODI 🙌 pic.twitter.com/KNp5ccgKPN
— ICC (@ICC) July 28, 2023
उन्होंने सिर्फ तीन ओवर में 6 कैरेबियाई बल्लेबाजों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया। मैच समाप्त होने के बाद कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। दूसरी तरफ रवींद्र जडेजा भी कुछ कम नहीं थे। जडेजा ने एक बार फिर से कमाल की गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 3 विकेट अपने नाम किए। हांलाकि इन 6 ओवर में जडेजा ने कुल 37 रन भी खर्च किए। हांलाकि भारत इस मैच को जीत गया है, लेकिन अब टीम की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जी, हां इस सीरीज में कुछ युवा चेहरों को जगह दी गई है, लेकिन वो इतने कम स्कोर को भी चेज करने में असमर्थ से नजर आ रहे हैं। इसी कारण से लोग पूछ रहे है कि आखिर कब तक टीम इंडिया बल्लेबाजी में रोहित और विराट के भरोसे रहेगी।
Starting the ODI series on a winning note 👏 👏#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/fVbEHRSmAw
— BCCI (@BCCI) July 27, 2023
मात्र 114 रन का स्कोर चेज करने में हुई परेशानी
वेस्टइंडीज के साथ पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने कैरेबियाई खिलाड़ियों को 114 रन पर ही ऑलआउट कर दिया। इसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के उतरी तो सबसे कमाल की बात ये थी कि इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा सांतवे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए, जबकि विराट कोहली ने तो बल्लेबाजी भी नहीं की। दरअसल, कप्तान और कोच ने टीम के युवा खिलाड़ियों को परखने के लिए ऐसा किया, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए।
रोहित-विराट के बिना फ्लॉप टीम इंडिया
इस मैच में भारतीय टीम का रोहित और विराट के बिना बैटिंग ऑर्डर का टेस्ट था। इस टेस्ट में भारतीय खेमा पूरी तरह से फेल हो गया। शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी ने अपने बल्लेबाजी से टीम मैनेजमेंट को निराश किया। एक तरफ गिल ने 7 तो सूर्या ने 19, हार्दिक ने 5 और शार्दुल सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने। विराट और रोहित के बिना भारतीय टीम की इस तरह की बल्लेबाजी भारत के खराब संकेत बनकर सामने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: एशियाई चैंपियशिप ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान, इन पांच खिलाड़ियों को किया गया बाहर
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
1 Comment
Pingback: Due to my condition and combination, I do not get a chance to play – Kuldeep Yadav