ICC Womens T20 World Cup 2024 Moves From Bangladesh To UAE
आईसीसी ने मंगलवार को वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 को बांग्लादेश के बजाय यूएई में आयोजित कराने का फैसला लिया है। 3 से 20 अक्टूबर तक होने वाला यह मल्टीनेशनल इवेंट अब दुबई और शारजाह में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि, आईसीसी ने भारत को भी इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने का ऑफर दिया था, लेकिन BCCI ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था।

बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए देश में किसी बड़े इवेंट की मेजबानी करना असंभव था। कई सारे देशों सहित बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों और निदेशकों ने इस स्थिति में बांग्लादेश का दौरा ना करने की भी सलाह दी थी। मंगलवार को आईसीसी की वर्चुअल बैठक में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस टूर्नामेंट को बांग्लादेश की जगह यूएई में आयोजित करने के फैसले पर सहमति जताई है। हालाँकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेज़बान बना रहेगा।
बता दें कि, BCCI ने हाल ही में मौसम संबंधी चिंताओं और एक साल में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के कारण भारत में वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद, आईसीसी के पास सीमित विकल्प ही रह गए थे। हालांकि, जिम्बाब्वे और श्रीलंका ने भी मेजबानी लेने में अपनी रुचि दिखाई थी, लेकिन यूएई को मौसम और बांग्लादेश के साथ समय का मिलना जैसे कई कारणों से एक अच्छा विकल्प माना गया।

वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 10 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं और कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट 2021 के मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 की तर्ज पर ही खेले जाएंगे, जिसकी मेजबानी बीसीसीआई के हाथों में थी, जबकि टूर्नामेंट के मुकाबले दुबई और अबु धाबी में खेले गए थे। इसी तरह, इस बार भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड मेज़बान बना रहेगा, जबकि मैच इन्हीं दो शहरों में खेले जाएंगे।

गौरतलब हो कि, बांग्लादेश वर्तमान समय में आंतरिक हिंसा से जूझ रहा है, जिसमें छात्र अशांति और राजनीतिक उथल-पुथल शामिल है, हाल ही में नई सरकार के सत्ता में आने के बावजूद मौतों की खबरें सामने आ रही हैं। बोर्ड की बैठक के दौरान, इस बात पर चिंता जताई गई कि ऐसे हालात में हिंसा से पीड़ित देश में इतना बड़ा इवेंट आयोजित करना सही नहीं रहेगा।