IND vs AUS: जानिए ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 14 दिसंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला खेला जाने वाला है।
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (IND vs AUS) के बीच 14 दिसंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला खेला जाने वाला है। इन दोनों (IND vs AUS) के बीच यह मुकाबला ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) पर खेला जाएगा। इसके अलावा पहले 2 टेस्ट मैचों के बाद सीरीज अभी फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। वहीं ये दोनों ही टीमें (IND vs AUS) अब अगले मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी। इसके अलावा इसी बीच पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और मैदान से जुड़े अन्य आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसा रहेगा पिच का मिजाज :-
इस मैदान की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है। तभी तो यहां पर मुकाबले के शुरुआती सत्र में तेज गेंदबाज हावी रह सकते हैं। इसके अलावा गाबा के क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी ने पुष्टि की है कि पिच अपनी पारंपरिक विशेषताओं के अनुरूप ही रहेगी।
वहीं इससे पहले ही 11 दिसंबर को मीडिया से बात करते हुए सैंडर्सकी ने बताया था कि, “हम अभी भी हर बार पिच को ठीक उसी तरह से तैयार करते हैं ताकि वही अच्छी गति और उछाल मिले जिसके लिए गाबा पहचाना जाता है।”
कितने टेस्ट की मेजबानी कर चुका है ब्रिसबेन :-
ऑस्ट्रेलिया के इस मैदान पर पहला टेस्ट 1932 में खेला गया था। तब से लेकर अभी तक (IND vs AUS) इस मैदान पर कुल 66 टेस्ट मैच खेले जा चुके है। तभी तो इन खेले गए 66 मुकाबलों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 26 मैच और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने भी 26 ही मैच जीते हैं।
इसके अलावा इस मैदान पर 13 मैच ड्रॉ और एक मैच टाई रहा है। वहीं इसके अलावा (IND vs AUS) गाबा के मैदान पर किसी भी टीम का सर्वोच्च स्कोर 645 रन और न्यूनतम स्कोर 58 रन रहा है।
ब्रिसबेन में कैसा रहा है IND vs AUS का प्रदर्शन :-
अभी तक गाबा के इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। क्यूंकि अभी तक भारतीय टीम (IND vs AUS) ने इस मैदान पर कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं इन मुकाबलों में खेलते हुए भारतीय टीम को केवल एक में जीत मिली है। जबकि 5 मुकाबलों में इंडियन टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा एक मुकाबला ड्रा भी रहा है।
भारतीय टीम ने अपनी इकलौती जीत साल 2021 में दर्ज की थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम (IND vs AUS) ने इस मैदान पर कुल 66 मुकाबले खेले है। इन मुकाबलों में खेलते हुए उसने 42 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि इस दौरान उनको केवल 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा उनके 13 टेस्ट मैच ड्रॉ और एक टेस्ट टाई रहा है।
इस बार ब्रिसबेन में खलल डालेगी बारिश :-
गाबा में एक्यूवेदर के अनुसार मैच के पहले दिन 14 दिसंबर को 88 प्रतिशत बारिश की संभावना है। इसके बाद फिर खेल के दूसरे दिन भी 49 प्रतिशत तक बारिश हो सकती। वहीं मुकाबले के तीसरे दिन बारिश होने की कम संभावना है।
लेकिन फिर भी वहां पर बादल छाए रह सकते हैं। जबकि मैच के चौथे और पांचवें दिन क्रमशः 42 और 25 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। इसके अलावा इन पांच दिनों में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।