IND vs ZIM: 29 जून को टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद से अभी तक बारबाडोस में खराब मौसम की वजह से भारतीय टीम अपने देश वापस नहीं लौट सकी है। अब भारतीय टीम को 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों को आज 2 जुलाई को सुबह रवाना होना पड़ा।

IND vs ZIM इस बार जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। वहीं इस बार भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल संभालते हुए दिखाई देंगे। इस बार इस टी 20 सीरीज के लिए टीम के कोच की भूमिका में वीवीएस लक्ष्मण भी दिखाई देने वाले है।
IND vs ZIM बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों के रवाना होने की फोटो की शेयर :-
IND vs ZIM 6 जुलाई से भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मुकाबलों की टी 20 सीरीज खेलनी है। वहीँ इस टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी जगह मिली है जिन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू भी नहीं किया है। इन खिलाड़ियों में इस बार के आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा के अलावा रियान पराग और तुषार देशपांडे का नाम शामिल है।

IND vs ZIM इसके अलावा इस बार भारतीय टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में होगी। इस बार इस भारतीय टीम में उनके अलावा रुतुराज गायकवाड़ और ध्रुव जुरेल को भी जगह मिली है। इस बार काफी लंबे समय बाद भारतीय टीम में वाशिंग्टन सुंदर की भी वापसी ही रही है।

IND vs ZIM इस बार इस टी 20 सीरीज के ये सभी मुकाबले हरारे के स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। इस टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को , दूसरा मुकाबला 7 जुलाई को, तीसरा मुकाबला 10 जुलाई को , चौथा मुकाबला 13 जुलाई को और पांचवां और आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा।
IND vs ZIM जिम्बाब्वे ने भी टी20 सीरीज के लिए किया अपनी टीम का ऐलान :-
IND vs ZIM भारत ने इस टी 20 सीरीज के लिए पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया था। वहीं अब जिम्बाब्वे क्रिकेट ने भी अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिम्बाब्वे की इस टीम की कप्तानी एक बार फिर सिकंदर रजा करते हुए दिखाई देंगे।

IND vs ZIM इस बार जिम्बाब्वे की टीम में कई नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। इस बार जिम्बाब्वे की टीम में अंतुम नकवी नाम के खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है। यह वो खिलाड़ी है जिन्होंने घरेलु क्रिकेट के किसी मैच में एक पारी में खेलते हुए 300 रनों का स्कोर बनाया है।
IND vs ZIM टी20 सीरीज के लिए भारत और जिम्बाब्वे की टीम
भारत :- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे।
जिम्बाब्वे :- सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनथन कैंपबेल, तेंदई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेविरे, तदिवनाशे मारुमानी, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, अंतुम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा।
ये भी पढ़ें: संन्यास के बाद दिनेश कार्तिक की बेंगलुरु की टीम में हुई वापसी, बने टीम के बल्लेबाजी कोच और मेंटॉर
1 Comment
Pingback: IND vs ZIM T20 Series: आईपीएल के बाद अब जिम्बाब्वे के खिलाफ धमाल मचाएंगे 3 भारतीय खिलाड़ी, इन तीनों पर रहेगी सभी क