IND W vs UAE W: रविवार को एशिया कप 2024 में भारतीय महिला टीम और यूएई की टीम के बीच मुकाबला खेला गया था। इससे पहले एशिया कप 2024 के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान की महिला टीम को हराया था। इसके बाद अब अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यूएई को 78 रनों से हरा दिया है। इस मुकाबले में टॉस को जीतकर यूएई की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

IND W vs UAE W जबकि इस मुकाबले में टॉस को हारकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना डाले। इसके बाद जब इन रनों को बनाने के लिए यूएई की टीम मैदान पर आई तो अपने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 123 रन ही बना सकी और इस मुकाबले को 78 रनों के अंतर से हार गई। अब इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के लिए अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।
IND W vs UAE W हरमनप्रीत कौर और घोष ने खेली तूफानी पारी :-
IND W vs UAE W इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इन रनों को बनाने में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 66 रन बनाए।

IND W vs UAE W इसके अलावा बल्लेबाज ऋचा घोष ने केवल 29 गेंद खेलकर ही 12 चौके और 1 छक्का लगाते हुए नाबाद 64 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने भी 18 गेंद पर 37 रन बनाए। इन 37 रनों की पारी में शेफाली वर्मा ने 5 चौके और 1 छक्का लगाया। इस मुकाबले में अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा टी 20 रन बनाने वाली बल्लेबाज भी बन गईं है।
IND W vs UAE W 78 रनों से हारी यूएई की टीम :-
IND W vs UAE W भारतीय महिला टीम के द्वारा दिए गए 202 रनों के विशाल लक्ष्य को जब यूएई की टीम हासिल करने मैदान पर आई तो मुकाबले को जीत नहीं पाई। इस मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने यूएई के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने ही नहीं दिया।

IND W vs UAE W इस मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाज लगातार अंतराल पर यूएई के विकेट गिराते रहे। इसके चलते ही तो अपने निर्धारित 20 ओवर में यूएई की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना सकी। इस मुकाबले में यूएई की तरफ से कप्तान ईशा ओझा ने 38 रन बनाए। इसके अलावा कविशा एगोडे ने 40 रनों की पारी खेली।

IND W vs UAE W इन दोनों के अलावा कोई भी यूएई की बल्लेबाज मैदान पर टिक ही नहीं सकी। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा तेज गेंदबाज रेणुका सिंह, तनुजा कंवर, पूजा वस्त्राकर और राधा यादव को भी एक – एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें: किस शहर ने सबसे अधिक Summer ओलंपिक की मेजबानी की है?
1 Comment
Pingback: LPL 2024: राइली रूसो का धमाकेदार शतक, जाफना किंग्स ने चौथी बार जीता खिताब - Sports Digest - Hindi