India-South Africa match In Ekana Stadium: लखनऊ के इकाना स्टेडियम को भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच की मेजबानी मिल गई है। इन दोनों टीमों के बीच अब यहां पर 17 दिसंबर को एक टी20 मैच खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम जब भारत दौरे पर आएगी तो तब पांच टी- 20 मैच की सीरीज भी खेली जाएगी। इसके अलावा इन दोनों के बीच 3 वनडे मैच भी खेले जाएंगे।
इकाना स्टेडियम में होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच :-
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिल गई है। इन दोनों देशों के बीच यह मैच आगामी 17 दिसंबर को खेला जाएगा। इसे पहले देर शाम कोलकाता में हुई बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल की बैठक से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण अफ्रीका की टीम नवंबर-दिसंबर माह में भारत दौरे पर तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलने वाली है।

तब पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा टी-20 मुकाबला यहां पर खेला जाने वाला है। यह मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मौजूदा समय में टी20 मैचों की सफल मेजबानी के लिए लखनऊ का अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम देश भर में काफी मशहूर हो चुका है। इसके अलावा इस फॉर्मेट में यहां पर खेलते हुए मेजबान भारत का रिकॉर्ड शत प्रतिशत जीत का रहा है।

भारत की क्रिकेट टीम ने यहां पर अभी तक 3 टी20 मैच खेले हैं और उनको तीनों में ही जीत मिली है। तभी तो अब ऐसे में आगामी 17 दिसंबर को होने वाले इस मैच में भी भारत अपने उसी दबदबे को बनाए रखने के इरादे से उतरने वाला है। इस स्टेडियम में भारतीय टीम ने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला 29 जनवरी 2023 को खेला था। तब भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को छह विकेट से पराजित कर दिया था। वहीं इससे पहले 22 फरवरी 2022 में भारत ने श्रीलंका और छह नवंबर 2018 में वेस्टइंडीज को यहां पर हराया था।
इस समय आईपीएल की मेजबानी करेगा इकाना स्टेडियम :-
इन दिनों यहां इकाना स्टेडियम में आईपीएल के मैचों की तैयारियां काफी जोरों पर चल रही हैं। यह स्टेडियम लखनऊ सुपरजायंट्स का होम ग्राउंड भी है। तभी तो इस टीम का प्रबंधन यहां पर पिछले एक महीने से तैयारियों में लगा हुआ है। इस बार आईपीएल 2025 के सीजन में एलएसजी के सात मैच इस स्टेडियम में ही खेले जाने हैं।

इसके चलते हुए आईपीएल 2025 के मैचों का यहां पर आगाज एक अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के साथ हो जाएगा। इसके अलावा यहां पर अंतिम मैच 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जाने वाला है। वहीं इस दौरान लखनऊ की टीम यहां पर ही मुंबई इंडियंस (चार अप्रैल), चेन्नई सुपरकिंग्स (14 अप्रैल) और रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू (नौ मई) के खिलाफ अहम मुकाबले खेलने वाली है।
इकाना स्टेडियम में अजेय रही है टीम इंडिया :-

इस मौजूदा समय में छोटे फॉर्मेट के क्रिकेट मुकाबलों की सफल मेजबानी के लिए यह लखनऊ का अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पूरे देश भर में काफी मशहूर हो चुका है। इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में भी यहां मेजबान भारत का शत प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड रहा है। भारतीय टीम ने यहां पर 3 मैच खेले हैं और उसको तीनों में ही जीत हासिल हुई है।

तभी तो अब ऐसे में आगामी 17 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच में मेजबान टीम एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखने के इरादे से उतरने वाली है। इस स्टेडियम में भारत ने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला 29 जनवरी 2023 को खेला था। तब इसमें भारत ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया था। वहीं इससे पहले 22 फरवरी 2022 में भारत ने श्रीलंका को और छह नवंबर 2018 में वेस्टइंडीज को यहां पर हराया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।