India Tour of Sri Lanka 2024: भारतीय टीम इस वक़्त जिम्बाब्वे के दौरे पर है। इस समय भारतीय टीम जिम्बाब्वे में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है। इसके बाद भारतीय टीम को इसी महीने के आखिर में श्रीलंका दौरे पर जाना है। श्रीलंका में 27 जुलाई से 7 अगस्त के बीच दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 ही वनडे मैचों के सीरीज खेली जाएगी। इस समय विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

India Tour of Sri Lanka 2024 इसके बाद अब यही उम्मीद लगाई जा रही थी कि ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं। लेकिन अब एक रिपोर्ट सामने आई है कि अभी विराट कोहली, रोहित शर्मा के अलावा जसप्रीत बुमराह को भी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से आराम दिया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर में फुल सीजन के शुरू होने से पहले BCCI रोहित शर्मा, कोहली और बुमराह को रेस्ट दे सकती है।

India Tour of Sri Lanka 2024 इसके बाद ये तीनों दिग्गज खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से मैदान पर वापसी कर सकते हैं। क्यूंकि भारतीय टीम सितंबर के महीने में बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी। वहां पर भारतीय टीम को 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच खेलने हैं। बांग्लादेश के दौरे के बाद भारत को न्यूजीलैंड टीम की मेजबानी करनी है। जहां न्यूजीलैंड टीम को भारत में 3 टेस्ट मैच खेलने है।

India Tour of Sri Lanka 2024 इस मेजबानी के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम को 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद भारतीय टीम को 22 नवंबर से 7 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
India Tour of Sri Lanka 2024 भारत को श्रीलंका सीरीज में मिलेगा नया कोच :-

India Tour of Sri Lanka 2024 इस पूरे साल ही भारतीय टीम को लगातार बिजी रहना है। लेकिन अभी तक भी भारतीय टीम के हेड कोच का ऐलान नहीं हुआ है। क्यूंकि पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही समाप्त हो गया था। अभी जिम्बाब्वे दौरे पर NCA के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण भारत के अंतरिम कोच होने का भार संभाल रहे हैं। लेकिन इसी के साथ BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर नए कोच के साथ जाएगी।
ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक 2024 में पीवी सिंधु और शरत कमल होंगे भारत के ध्वजवाहक, गगन नारंग भी निभाएंगे ये जिम्मेदारी
1 Comment
Pingback: IND vs SL T20 SERIES : क्या हार्दिक पांड्या से बेहतर कप्तान हैं केएल राहुल, आंकड़ों में समझिए कौन साबित होगा बे