साउथ अफ्रीका दौरे के बाद इस साल भारतीय टीम अपनी पहली टी-20 सीरीज घर में ही अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच गुरुवार 11 जनवरी को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला शाम को साढ़े सात बजे से शरु होगा। भारत के लिए ये सीरीज इसी साल आयोजित होने वाले टी-20 विश्वकप 2024 से पहले की आखिरी सीरीज भी होने वाली है। भारत और अफगानिस्तान दोनों ही टीमें तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज में जीत से अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी।
पहले बल्लेबाजी करना होगा सही फैसला
इस मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक खेले गए टी-20 मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। इस मैदान पर अब तक सबसे ज्यादा स्कोर 211 रनों का है। अगर बात करें औसत स्कोर को तो वो 182 रनों का है। इस हिसाब से कहा जा सकता है कि मोहाली की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है। इन सब के अलावा ओस भी यहां पर टीम में जीत या पर हार पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यदि ओस पड़ेगी तो कोई भी टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करेगी। दूसरी पारी में ओस पढ़ने के कारण गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यदि रोहित या फिर जादरान कोई भी टॉस जीतेगा तो वह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करेगा।
भारतीय टीम का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार
अफगानिस्तान टीम का स्क्वॉड
इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, राशिद खान, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नाईब
ये भी पढ़ें: नेपाल के क्रिकेटर को मिली आठ साल की सजा, दुष्कर्म का है मामला
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
1 Comment
Pingback: This player's batting order was snatched before the series, now he will take up new responsibility