Indian Bowler: ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड में इन भारतीय गेंदबाजों ने लिए 5 विकेट हॉल, जानिए कौन है वो
Indian Bowler: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 14 दिसंबर से सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेला जाने वाला है।
Indian Bowler: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 14 दिसंबर से सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेला जाने वाला है। इसके अलावा टेस्ट सीरीज के दूसरे एडिलेड टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया था। इसके बाद अभी यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। वहीं भारतीय टीम ने इस मैदान पर अभी तक कुल एक ही मुकाबला जीता है। इसी बीच चलिए जानते है कि इस मैदान पर 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाजों (Indian Bowler) के बारे में।
Indian Bowler बिशन सिंह बेदी :-
ब्रिसबेन के मैदान पर बिशन सिंह बेदी 5 विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज (Indian Bowler) बने थे। तब उन्होंने साल 1977 में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 55 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे।
वहीं इसके बाद दूसरी पारी में वह एक भी विकेट नहीं ले सके थे। इसके अलावा इस पूर्व भारतीय स्पिनर ने अपने टेस्ट करियर में 67 मैच खेलते हुए 28.71 की औसत के साथ कुल 266 विकेट हासिल किए थे।
मदन लाल :-
ब्रिसबेन में खेले गए जिस मुकाबले में बेदी ने 5 विकेट लिए थे। उसी मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मदन लाल ने 72 रन देते हुए 5 विकेट चटकाए थे। लेकिन तब भी उस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 16 रन से जीता था।
मदन लाल मध्यम गति से गेंदबाजी करते थे। इस पूर्व भारतीय गेंदबाज (Indian Bowler) ने 39 टेस्ट मैच खेलते हुए 40.08 की औसत के साथ 71 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में 4 बार 5 विकेट हॉल भी लिए थे।
जहीर खान :-
गाबा के मैदान पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज (Indian Bowler) जहीर खान ने भी खेलते हुए 5 विकेट हॉल लिया था। तभी तो इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 95 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे।
वहीं तब उन्होंने मैथ्यू हेडन, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को आउट किया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के समय वह कोई भी विकेट नहीं ले सके थे। इन दोनों टीमों के बीच तब यह मुकाबला ड्रा रहा था।
मोहम्मद सिराज :-
साल 2021 में गाबा में टेस्ट मैच खेलते हुए भारतीय टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। तब इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज (Indian Bowler) मोहम्मद सिराज ने कुल 6 विकेट लिए थे। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के समय भारतीय तेज गेंदबाज ने 73 रन देते हुए 5 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया था।
तब उन्होंने खेलते हुए मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और मैथ्यू वेड जैसे बल्लेबाजों को आउट किया था। वहीं इसके अलावा इस मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में नाबाद 89 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।