Indian Players Who Played Only One ODI: क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में भारतीय टीम में डेब्यू करना बहुत बड़ी बात होती है। क्यूंकि इस समय भारत में क्रिकेट में इतना कॉम्पीटीशन है कि गजब के टैलेंट वाले खिलाड़ी भी भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाते है। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने भारत के लिए वनडे में डेब्यू तो जरूर किया। लेकिन वह सिर्फ 1 ही मैच ही खेल पाए।
5 भारतीय जिन्होंने अपने करियर में खेला है सिर्फ एकमात्र वनडे | Indian Players Who Played Only One ODI
5. भगवत चंद्रशेखर (Bhagwat Chandrashekhar) :-

भारत के इस पूर्व लेग स्पिनर भगवत चंद्रशेखर ने टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए काफी शोहरत कमाई है। क्यूंकि उन्होंने भारत के लिए 58 टेस्ट मैच में खेलते हुए कुल 242 विकेट लिए है। लेकिन उनको वनडे मुकाबलों में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्होंने साल 1976 में भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। इस मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट लिए थे। इसके बाद वह कभी भी भारतीय टीम के लिए वनडे में नहीं खेल सके।
4. पंकज धर्माणी (Pankaj Dharmani) :-

इस पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पंकज धर्माणी ने भी भारत के लिए सिर्फ एक ही वनडे मैच खेला है। उस समय उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 1996 में एकमात्र वनडे मुकाबला खेला था। इस मुकाबले में उन्होंने केवल 8 रन बनाए थे।
3. परवेज रसूल (Parvez Rasool) :-

परवेज रसूल जम्मू कश्मीर के क्रिकेटर है। उन्होंने भी भारत के लिए सिर्फ एक ही वनडे मुकाबला खेला है। यह एकमात्र मुकाबला उन्होंने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में खेला था। इस मुकाबले में खेलते हुए उन्होंने 2 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने भारतीय के लिए टी20 में भी सिर्फ 1 ही मैच खेला है।
2. पंकज सिंह (Pankaj Singh):-

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने भी भारत के लिए सिर्फ 2 टेस्ट और 1 वनडे खेला था। इन दोनों फॉर्मेट में खेलते हुए उनके नाम केवल 2 ही विकेट है। ये दो विकेट भी उन्होंने केवल टेस्ट मैच में ही लिए है। जबकि वनडे में उनके नाम एक भी विकेट नहीं है। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था।
1. डोडा गणेश (Dodda Ganesh):-

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश ने भारत के लिए 4 टेस्ट और एक वनडे मुकाबला ही खेला है। वनडे मैच में खेलते हुए उनके नाम केवल एक ही विकेट दर्ज है। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने साल 1997 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलवायो में अपना वनडे डेब्यू किया था। तब इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।