IPL 2024: आईपीएल 2024 में 49 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब की टीम ने चेन्नई की टीम पर जीत दर्ज की है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुवात अच्छी नहीं रही थी। इस मैच में हलाकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला जरूर चला था।
इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए ऋतुरक गायकवाड़ ने अर्धशतकीय पारी खेल डाली। उन्होंने इस मैच में 48 गेंद खेलकर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। जैसे ही उन्होंने इतने रन बनाये तो वो सी सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सबसे ऊपर आ गए। उन्होंने इस बार विराट कोहली को पछाड़ा है जो सबसे ऊपर चल रहे थे।
जैसे ही इस मैच में ऋतुराज ने 62 रन बनाये तो उनके इस सीजन में कुल 509 रन हो गए है। अब ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली को पछाड़ कर ऋतुराज पहले स्थान पर आ गए है। इस सीजन आईपीएल में खेलते हुए अब ऋतुराज ने अपने 10 मैच में 509 रन बना लिए है। इस बार ऋतुराज ने बेंगलुरु के स्टार खिलाडी विराट कोहली को पछाड़ा है। वहीँ अब विराट कोहली दूसरे नंबर पर आ गए है।
विराट कोहली के इस बार आईपीएल सीजन में अभी तक 500 रन है। इस सूचि में तीसरे नंबर पर है गुजरात के साईं सुदर्शन , जिन्होंने इस सीजन में अभी तक कुल 418 रन बनाये है। वहीं अब चौथे पायदान की बात करे तो लखनऊ के कप्तान केएल राहुल इस पायदान पर काबिज है जिन्होंने कुल 406 रन बनाये है। इस सूचि में पांचवें नंबर पर है दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत , जिन्होंने अभी तक खेले गए इस सीजन में कुल 398 रन बना लिए है।
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी चेन्नई की टीम ने अपने 20 ओवर में ७ विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बनाये थे। इन 162 रनों में से कप्तान गायकवाड़ के 62 रन थे। इस बार यहाँ पर खेलते हुए कप्तान ऋतुराज ने इतिहास ही रच डाला। ऋतुराज चेन्नई की तरफ से कप्तान के रूप में खेलते हुए एक ही सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाडी बन गए है।
हम आपको यहाँ पर बता देना चाहते है कि चेन्नई की तरफ से कप्तान के रूप में खेलते हुए यह इनका पहला ही सीजन है। कप्तान के रूप में खेलते हुए ऋतुराज ने इस सीजन अभी तक 509 रन बना लिए है। वहीँ अब ऋतुराज चेन्नई के लिए 500 से ज्यादा रन आईपीएल के एक सीजन में बनाने वाले कप्तान भी बन गए है।
उनसे पहले तो सिर्फ साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे अधिक 461 रन ही बनाये थे। और उस समय उस साल ऑरेंज कैप होल्डर बने थे। लेकिन इस बार 10 मैचों में ही इस सीजन के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 509 रन बना लिए है , और ऋतुराज का अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 108 रन रहा है।
CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान :-
ऋतुराज गायकवाड़- 509 रन (2024)
एमएस धोनी- 461 रन (2013)
एमएस धोनी- 455 रन (2018)
एमएस धोनी- 419 रन (2019)
ये भी पढ़ें: Hardik Pandya: कप्तान हार्दिक पर BCCI ने लिया ये बड़ा एक्शन, IPL से हो सकते हैं बैन
1 Comment
Pingback: These players will enter the 'Dangal' of T20 World Cup for the first time for Team India