इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 17वें सीजन में आज मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 55वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े में होने वाला है। इससे पहले ये दोनों टीमें सिर्फ एक बार ही आमने-सामने आई हैं। ऐसे में ये आईपीएल 2024 में दूसरी बार होगा जब ये दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ दो-दो हाथ करते हुए दिखाई देंगी। बता दें पहले मैच में हैदराबाद ने मुंबई को 31 रनों से हराया था। इस मैच में दोनों टीमों ने 500 से ज्यादा रन बनाए थे। इसके बाद आज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस अपनी पहली हार का बदला लेना चाहेगी।
पिच रिपोर्ट
जैसा कि पहले ही बता चुके हैं आज का मैच मुंबई के वानखेड़े में होने वाला है। वानखेड़े के मैदान की पिच का इतिहास बताता है कि ये मैदान बल्लेबाजों के स्वर्ग माना जाता है। यहां पर ज्यादातर मुकाबलों में बल्लेबाज काफी रन बनाते हुए दिखाई देते हैं। ये मैदान छोटा है और ये ही कारण है कि बल्लेबाज काफी आराम से गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज देते हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाजों को भी यहां पर मूवमेंट देखने को मिलती है।
टॉस निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका
आज के मुकाबले में मैच से पहले होने वाला टॉस काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। बता दें आईपीएल के इतिहास में अब तक वानखेड़े के मैदान पर कुल 116 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान 53 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबले जीते हैं, जबकि 63 मैच में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। यही कारण है कि आज के मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्ती, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, हार्विक देसाई, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड।
सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, जथावेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकीष मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह, मयंक अग्रवाल।
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2024 में इन 5 गेंदबाजों ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जानिए कौन से है ये खिलाडी ?
1 Comment
Pingback: Rohit will do what no one else has been able to do till date in Wankhede.