IPL 2025: जसप्रीत बुमराह को मौजूदा वक्त में दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है और ऐसा इसलिए है कि उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ही अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से बड़े-बड़े दिग्गजों के पसीने छुड़ाये हैं। उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नही होता है।
बात करें आईपीएल की तो वहां भी उनका ही जलवा रहा है लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग जैसे इवेंट्स में बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाज पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए खेलने वाले हर्षल पटेल हैं जिन्होंने अभी तक आईपीएल में 2 बार पर्पल कैप का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम आपको 100 मैचों के बाद बुमराह और हर्षल पटेल के रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे।
IPL 2025: 100 मैच के बाद बुमराह vs हर्षल

आईपीएल में दोनों ही भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन कमाल का रहा है लेकिन अगर 100 मैचों में इन दोनों गेंदबाजों की तुलना की जाए तो उसमे हर्षल का रिकॉर्ड बुमराह से भी बेहतर है। दरअसल, आईपीएल में बुमराह 100 मैचों के बाद 117 विकेट झटके थे तो वहीं हर्षल के नाम उतने ही मुकाबलों में 124 विकेट हैं।
यहीं नहीं बुमराह के मुकाबले हर्षल का गेंदबाजी औसत भी बेहतर रहा है और उन्हें हर 16वीं गेंद पर विकेट मिला है। वहीं बुमराह को एक विकेट लेने के लिए 19 बॉल डालनी पड़ती है। हालाँकि,इकॉनमी के मामले में हर्षल बुमराह से पीछे हैं क्यूंकि जहां बुमराह प्रति ओवर 7.4 रन प्रति ओवर से खर्च करते हैं तो वहीं हर्षल 8.67 की इकॉनामी से रन खर्च करते हैं।
IPL 2025: ऑक्शन में हर्षल का नाम

आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले हर्षल पटेल को आरसीबी ने रिलीज कर दिया था। नीलामी में पंजाब किंग्स ने लीग में हैट्रिक ले चुके इस गेंदबाज को 11.75 करोड़ में खरीदा था। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस भी उन्हें खरीदना चाहती थी।
उससे पहले 2022 और 2023 सीजन में आरसीबी के लिए खेलने के लिए उन्हें 10.75 करोड़ मिले थे। 33 साल के हर्षल ने 2012 में आरसीबी के लिए ही आईपीएल डेब्यू किया था। भारत के लिए भी उन्होंने 25 टी20 मुकाबले खेले हैं।
IPL 2025: दो बार पर्पल कैप जीत चुके हैं हर्षल पटेल
आईपीएल में जसप्रीत बुमराह के नाम एक बार भी पर्पल कैप नहीं है। दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज होने के बावजूद वह लीग के किसी सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज नहीं रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ हर्षल पटेल को पर्पल पटेल के नाम से भी बुलाया जाता है। वह दो सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। आईपीएल 2024 में उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए पर्पल कैप जीता था। उससे पहले 2021 में भी उनके नाम सबसे ज्यादा विकेट थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।