IPL 2025: आईपीएल रिटेंशन की तस्वीर साफ होने के बाद अब ये देखना बाकी है कि अगले सीजन के लिए कौन सा खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा बनता है। इसी महीने की 24 और 25 तारीख को सऊदी अरब के शहर जेद्दा में आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन आयोजित होने वाला है जिसमे भारतीय खिलाड़ियों सहित कई विदेशी खिलाड़ियों पर भी टीमें जमकर पैसे लुटाएंगी।
बीसीसीआई ने 5 नवंबर को इसका ऐलान किया और अब बस इस मेगा ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस बार की नीलामी बहुत खास होने वाली है क्योंकि ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे दिग्गज पर भी बोली लगेगी। अब हर किसी की नजर इन बड़े खिलाड़ियों पर रहेगी लेकिन इटली एक थॉमस जैक ड्रेका नाम के एक खिलाड़ी को लेकर भी उत्सुकता बनी रहेगी क्योंकि आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाले वो इटली के पहले क्रिकेटर होंगे।
बीसीसीआई ने मंगलवार को वेन्यू और तारीखों का किया ऐलान

बीसीसीआई ने मंगलवार को सिर्फ आईपीएल (IPL 2025) की बड़ी नीलामी के वेन्यू और तारीखों का ही ऐलान नहीं किया बल्कि ये भी बताया कि इस बार कितने खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। साथ ही किन देशों से कितने खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, इसकी जानकारी भी दी है।
कुल मिलाकर 4 नवंबर को रजिस्ट्रेशन की समयसीमा खत्म होने के बाद 1574 खिलाड़ी इस बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि ज्यादा से ज्यादा 204 खिलाड़ी ही इस ऑक्शन के जरिए अगले सीजन का हिस्सा बन पाएंगे।
पहली बार इटली से कोई खिलाड़ी होगा ऑक्शन का हिस्सा

जाहिर तौर पर इस बार (IPL 2025) होने वाले ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों के ही ज्यादा खिलाड़ी होंगे लेकिन आईपीएल की ओर से जारी डिटेल में सबसे ज्यादा ध्यान इटली ने खीचा है। बता दें कि, पहली बार इटली से कोई खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा होगा।
अब फुटबॉल और मोटरस्पोर्ट जैसे खेलों के लिए मशहूर इटली में क्रिकेट की कोई खास पहचान है नहीं, ऐसे में हैरान होना लाजिमी है कि, यहां से कौन सा खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में आ रहा है। पहली बार में हर किसी को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जो बर्न्स का ध्यान आया होगा, जो कि कुछ महीने पहले ही इटली की टीम से जुड़ थे और इटली के लिए उन्होंने कुछ बड़ी पारियां भी खेली है लेकिन आपको बता दें कि, वो ऑक्शन का हिस्सा नहीं हैं।
IPL 2025: थॉमस जैक ड्रेका?

थॉमस जैक ड्रेका इटली के एक क्रिकेटर हैं, जो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इसी साल इटली के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था और तब से 4 टी20 मैच में 8 विकेट झटक चुके हैं।
बता दें कि, ड्रेका को फ्रेंचाइजी क्रिकेट का भी अनुभव मिल चुका है और वो कनाडा की ग्लोबल टी20 लीग में खेल चुके हैं। इस लीग में ब्रैम्पटन वूल्व्स की ओर से खेलते हुए ड्रेका ने इस सीजन के 6 मैच में 11 विकेट लिए थे और संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर थे।
IPL 2025: MI से है ये खास कनेक्शन
ड्रेका ने ऑस्ट्रेलिया की पावर पेस क्रिकेट एकेडमी में अपनी फास्ट बॉलिंग के स्किल्स पर काम किया है। अब सवाल ये है कि अचानक ड्रेका ने आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा लेने का फैसला क्यों किया? इसकी एक वजह मुंबई इंडियंस को भी माना जा सकता है, जिनका ड्रेका से कनेक्शन है।
दरअसल, इटली का ये तेज गेंदबाज यूएई की टी20 लीग ILटी20 में MI एमिरेट्स से जुड़ चुका है। MI एमिरेट्स ने ड्रेका को लीग के आने वाले सीजन के लिए खरीदा है। अब अगर फ्रेंचाइजी ने उन्हें एक लीग में खरीदा है तो इसकी संभावना है कि MI के कहने पर ही ड्रेका ने IPL ऑक्शन (IPL 2025) के लिए भी रजिस्टर किया होगा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।