IPL Career: आईपीएल की धूम पूरी दुनिया में मची हुई है। अब तक इस लीग के 17 सीजन खेले जा चुके हैं। इस लीग का 18 वां सीजन अब साल 2025 में खेला जाएगा। तभी तो दुनिया का हर एक क्रिकेटर इस लीग में खेलने का सपना देखता है। इस लीग का स्तर किसी इंटरनेशनल मैच से कम नहीं होता है। तभी तो इसके चलते हुए आईसीसी की कोई प्रतियोगिता नहीं होती है। इस समय यह इंडियन लीग (IPL Caree) पूरी दुनिया की सबसे बड़ी लीग बन चुकी है।

इस भारतीय लीग में हर खिलाड़ी खेलने का सपना देखता है। हर खिलाड़ी इस लीग में खेल कर पूरी दुनिया में अपना नाम कमाना चाहता है। लेकिन फिर भी इस भारतीय लीग (IPL Caree) में हर खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं मिलता है। क्यूंकि इस भारतीय लीग में इस समय प्रतियोगिता इतनी हो चुकी है कि हर गेंदबाज को अपने पहले ही ओवर में विकेट निकालने का दवाब बना रहता है।

वहीं इसके अलावा हर बल्लेबाज पर सिक्स और चौका लगाने का भी दवाब बना रहता है। इस भारतीय लीग (IPL Caree) में खेलते हुए उन सभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर ऐसा होता भी है। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे है जिन्होंने इस लीग में खेला तो है मगर अपने पूरे आईपीएल करियर में उन्होंने आज तक भी एक भी सिक्स नहीं लगाया है। आइये जानते है उन खिलाड़ियों के बारे में।
IPL Caree माइकल क्लार्क :-

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को भी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का मौका मिला था। यह ऑस्ट्रेलिया का पूर्व कप्तान पहली बार साल 2012 में पुणे वॉरियर्स इंडिया की तरफ से आईपीएल में खेलने उतरा था। उस समय इस खिलाड़ी को केवल 6 मुकाबले खेलने का मौका मिला था। उस समय उन्होंने 94 बॉल खेलकर 98 रन बनाए थे। लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से एक भी सिक्स नहीं आया था।
IPL Caree कैलम फर्ग्यूसन :-

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैलम फर्ग्यूसन को भी इस भारतीय लीग आईपीएल में खेलने का मुका मिला था। यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी पुणे वॉरियर्स की तरफ से ही आईपीएल खेला था। उस समय आईपीएल में उन्होंने साल 2011 से लेकर साल 2012 तक दो सीजन में हिस्सा लिया था। वह भी इस दौरान 9 मुकाबलों में केवल 98 रन ही बना सके थे। उनके बल्ले से भी इस दौरान एक भी सिक्स नहीं आया था।
IPL Caree माइकल कलिंगर :-

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल कलिंगर को भी उस समय भारत की इस सबसे बड़ी लीग में खेलने का मौका मिला था। लेकिन फिर भी वह इस लीग का फायदा नहीं उठा पाए थे। उस समय यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कोच्ची टस्कर की तरफ से आईपीएल में खेले थे। इस दौरान उन्होंने 4 मैच में 73 रन बनाए थे। लेकिन उनके बल्ले से एक भी सिक्स नहीं निकला था।
IPL Caree शोएब मलिक :-

शोएब मलिक मालिक का नाम पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर में लिया जाता है। शोएब मलिक को भी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का मुका मिला था। उस समय यह पाकिस्तानी खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था। लेकिन तब भी यह पाकिस्तानी खिलाडी भी इस सबसे बड़ी लीग में खेलते हुए एक भी सिक्स नहीं लगा सका था। इस दौरान उन्होंने इस लीग में पांच पारियों में सिर्फ 52 रन बनाए थे। इस दौरान वह एक भी बाउंड्री नहीं लगा सके थे।
IPL Caree आकाश चोपड़ा :-

आकाश चोपड़ा भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज थे। तभी तो इस भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा को भी आईपीएल में खेलने का मौका मिला था। भारत की इस सबसे बड़ी लीग आईपीएल में आकाश चोपड़ा ने केकेआर के लिए दो सीजन खेले थे। इस दौरान खेलते हुए उन्होंने 71 बॉल खेलकर 53 रन बनाए थे। उनके बल्ले से भी इस दौरान एक भी सिक्स नहीं निकला था।
ये भी पढ़ें: क्रिस्टियानो रोनाल्डो द्वारा चैम्पियंस लीग इतिहास में बनाए गए 5 बड़े रिकार्ड्स