IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड हुए 4 खिलाड़ी जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचा रहे हैं धमाल
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुल 395 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।
IPL 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवम्बर को जेद्दा में आयोजित किया गया, जिसमें 577 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई, जिनमें 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी शामिल रहे। इस ऑक्शन में 182 खिलाड़ियों को उनका खरीददार मिला, जबकि 395 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।
यदि IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड खिलाड़ियों की सूची देखें तो, उसमें 148 विदेशी और 247 खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला। हालाँकि, ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों में से कुछ भारतीय खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में खेलते नजर आ रहे हैं और अपनी-अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।
आगामी सीजन के लिए हुए ऑक्शन में कई सारे खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जो पिछले सीजन तक अलग-अलग टीमों का हिस्सा थे, लेकिन इस बार उन पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई। यहाँ हम आपको ऐसे ही उन 4 अनसोल्ड खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं।
ये हैं IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड हुए वो 4 खिलाड़ी जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं
4. अर्पित गुलेरिया (Arpit Guleria)
हिमाचल प्रदेश के मीडियम पेसर अर्पित गुलेरिया को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला। वह 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन अब वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में धमाल मचा रहे हैं।
मेगा ऑक्शन के एक दिन बाद उन्होंने झारखण्ड के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और मात्र 19 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए। हालाँकि, इस मुकाबले में उनकी टीम का बल्लेबाजी प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जिसके चलते वह प्लेयर ऑफ द मैच नहीं बन सके।
3. उर्विल पटेल (Urvil Patel)
गुजरात के विकेत्कीर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ इंदौर में 28 गेंदों पर शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए, जबकि इस सूची में दुनिया में दूसरे स्थान पर आ गए।
पिछले सीजन वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें आईपीएल 2025 के ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला। हालाँकि, पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन में शतक के अलावा अन्य दो मैचों में सिर्फ 28 रन बना सके हैं, इसीलिए उन्हें खुद को साबित करना बाकी है।
2. एन जगदीशन (N Jagadeesan)
तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने वाले जगदीशन आईपीएल में वह जलवा नहीं बिखेर सके हैं, जिसके चलते उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिल सका।
जगदीशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अब तक तीन मैचों में क्रमशः 50, 88 और 57 रनों की पारियाँ खेली हैं और जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। यदि आईपीएल ऑक्शन कुछ दिनों बाद होता, तो उन्हें जरुर कोई ना कोई खरीददार मिल जाता।
1. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)
घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे, जो कि बेहद ही चौंकाने वाला रहा। वह आईपीएल में शतक भी लगा चुके हैं और 2022 में पंजाब किंग्स की कप्तानी भी कर चुके हैं।
अग्रवाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने तीन मैचों में क्रमशः 48, 51 और 4 रनों की पारियाँ खेली हैं। 127 आईपीएल मैचों में 13 अर्धशतक और एक शतक की मदद से 2665 रन बना चुके मैच खेल चुके मयंक का अनसोल्ड होना वाकई में चौंकाने वाला है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।