CSK Suffers Most Losses Against RR Since 2020: IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ एक और हार का सामना करना पड़ा। यह हार केवल एक मैच की नहीं, बल्कि एक बड़े ट्रेंड का हिस्सा है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने साल 2020 से अब तक चेन्नई को 7 बार हराया है, जो कि इस दौरान किसी भी टीम द्वारा CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड है।
CSK को 2020 के बाद इन टीमों से मिली सबसे ज्यादा हार
चेन्नई सुपर किंग्स पिछले कुछ सालों में आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक रही है, लेकिन 2020 से अब तक कुछ टीमों ने लगातार इस फ्रेंचाइजी को परेशान किया है। आइए उन सभी टीमों पर एक नजर डालते हैं:
- राजस्थान रॉयल्स – 7 हार (9 मैचों में)
- दिल्ली कैपिटल्स – 5 हार (9 मैचों में)
- पंजाब किंग्स – 5 हार (9 मैचों में)
- गुजरात टाइटंस – 4 हार (7 मैचों में)
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 4 हार (10 मैचों में)
- लखनऊ सुपर जायंट्स – 3 हार (5 मैचों में)
- कोलकाता नाइट राइडर्स – 3 हार (9 मैचों में)
- सनराइजर्स हैदराबाद – 3 हार (9 मैचों में)
- मुंबई इंडियंस – 3 हार (10 मैचों में)
क्या इस ट्रेंड को पलट सकती है CSK ?
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लगातार हार के बावजूद, CSK अभी भी एक मजबूत टीम है। महेंद्र सिंह धोनी की उपस्थिति में टीम कई बार मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकली है। लेकिन अगर उन्हें राजस्थान और बाकी टीमों के खिलाफ जीत का सिलसिला शुरू करना है, तो उन्हें अपनी बल्लेबाजी में कमजोरियों को सुधारना होगा। आईपीएल 2025 में CSK पिछले अन्य सीजन के मुकाबले ज्यादा कमजोर दिख रही है, जो अच्छे संकेत नहीं हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा, जो उनके ही होम ग्राउंड एमए चिदंबरम (चेपॉक) स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में यह देखने लायक होगा कि, वे इस बार अपनी कमजोरियों पर काम करके जीत हासिल कर पाएंगे या नहीं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।