CSK Fails to Chase 180+ for the 9th Time: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए 180+ रनों के लक्ष्य का पीछा करना किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। IPL 2025 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 183 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई को 6 रनों से हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही CSK को लगातार नौवीं बार 180+ रनों का टारगेट चेज करते हुए हार का सामना करना पड़ा।
चेन्नई सुपर किंग्स की यह हार केवल इस सीजन तक सीमित नहीं है। पिछले कुछ सालों में टीम ने 9 बार 180+ रनों के लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन हर बार असफल रही।
2020 के बाद से 180+ रनों का टारगेट चेज करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का रिकॉर्ड
2020: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ (टारगेट – 217 रन) – हार
2022: पंजाब किंग्स के खिलाफ (181 रन) – हार
2022: पंजाब किंग्स के खिलाफ (188 रन) – हार
2023: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ (203 रन) – हार
2024: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ (192 रन) – हार
2024: गुजरात टाइटंस के खिलाफ (232 रन) – हार
2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ (219 रन) – हार
2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ (197 रन) – हार
2025: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ (183 रन) – हार
IPL 2025 में एक बार फिर नाकाम रही है CSK की बल्लेबाजी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुवाहाटी में 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत खराब रही। रचिन रविंद्र बिना खाता खोले आउट हो गए। ऋतुराज गायकवाड़ (63 रन) और राहुल त्रिपाठी (23 रन) ने कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन राजस्थान की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सके।
शिवम दुबे (18), विजय शंकर (9) और धोनी (16) भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। आखिर में रवींद्र जडेजा (32 रन) ने कोशिश की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवरों में 176/6 रन ही बना सकी और 6 रनों से यह मुकाबला हार गई।
इसके अलावा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 197 रनों का टारगेट चेज करते हुए भी चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी फ्लॉप दिखी थी। उस मुकाबले में वह 20.0 ओवरों में 8 विकेट खोकर सिर्फ 146 रन बना सके थे और उन्हें 50 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
इतना ही नहीं, CSK को 2008 के बाद चेपॉक में RCB के खिलाफ पहली बार हार भी झेलनी पड़ी थी। उस मैच में रचिन रविंद्र 31 गेंदों पर 41 रनों के साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे, जबकि एमएस धोनी (16 गेंदों पर 30* रन) दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उनके अलावा, रविंद्र जडेजा ने 19 गेंदों पर 25 रन बनाए थे और CSK के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
क्यों लगातार 180+ रनों का टारगेट चेज़ करने में फेल हो रही है CSK?
पिछले कुछ सीजन से 180+ रनों का टारगेट चेज करने में CSK की असफलता के चार मुख्य कारण हैं, जिसके बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं।
1. सलामी बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स की सलामी जोड़ी इस सीजन लगातार असफल रही है। बड़ा टारगेट चेज़ करने के लिए तेज शुरुआत जरूरी होती है, लेकिन CSK ऐसा करने में विफल रही। इस सीजन राहुल त्रिपाठी किसी भी मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं, जबकि रचिन रविंद्र के बल्ले से रन जरूर आए हैं लेकिन वह तेजतर्रार पारी नहीं खेल सके हैं।
2. मिडिल ऑर्डर का दबाव में आना
जब टीम को पॉवरप्ले में खराब शुरुआत मिलती है, तो मिडिल ऑर्डर पर ज्यादा दबाव आ जाता है। यही वजह है कि CSK के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पा रहे। इसके अलावा, पिछले कुछ सीजन से CSK का मिडिल ऑर्डर कमजोर दिखा है, जो उनके लिए लगातार मुश्किल खड़ी कर रहा है।
3. डेथ ओवरों में फिनिशिंग की कमी
एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा के अनुभव के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स का फिनिशिंग विभाग काफी कमजोर नजर आ रहा है। टीम अंत में जरूरी रन रेट नहीं बना पा रही है, जिसके चलते वह टारगेट तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
4. गेंदबाजों की नाकामी
CSK के गेंदबाजों ने ज्यादातर मैचों में 190 से ज्यादा रन लुटाए हैं, जिससे बल्लेबाजों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है। चेन्नई के गेंदबाज कई मैचों में बड़ा स्कोर भी डिफेंड नहीं कर सके हैं। इस सीजन तो चेन्नई का गेंदबाजी विभाग काफी कमजोर भी नजर आ रहा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।