Dwayne Bravo Took MS Dhoni’s Advice Before Joining KKR as Mentor: IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नए मेंटर ड्वेन ब्रावो ने खुलासा किया है कि इस भूमिका को स्वीकार करने से पहले उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से बातचीत की थी। ब्रावो ने कहा कि जब उन्हें KKR से यह ऑफर मिला, तो उन्होंने सबसे पहले MS धोनी को फोन किया था।
ब्रावो और धोनी का रिश्ता सिर्फ आईपीएल तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मैदान के बाहर भी काफी मजबूत है। ब्रावो लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहे हैं और इस दौरान उन्होंने धोनी की कप्तानी में कई यादगार जीत दर्ज की हैं। इसी वजह से IPL में नई भूमिका स्वीकार करने से पहले उन्होंने धोनी से सलाह लेना जरूरी समझा।
ड्वेन ब्रावो के KKR का मेंटर बनने पर राजी थे एमएस धोनी
ब्रावो ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि धोनी से उनकी बातचीत केवल क्रिकेट तक सीमित नहीं होती, बल्कि वे निजी जीवन में भी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब केकेआर से उन्हें ऑफर मिला, तो उन्होंने सबसे पहले धोनी को फोन किया और उनकी राय जाननी चाही। धोनी की मंजूरी मिलने के बाद ही उन्होंने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया।
वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार खिलाड़ी ने कहा, “जब मुझे KKR से जॉब का ऑफर मिला, तो मैंने व्यक्तिगत रूप से धोनी को फोन किया और उन्होंने हरी झंडी दिखाने के बाद ही मैंने KKR का ऑफर स्वीकार किया। मेरे मन में उनके लिए यही सम्मान है।”
यहाँ देखें वीडियो:
Bravo called Dhoni personally before taking that call to join KKR!!!🫡🙏🏻
This is the kind of Bond between him and MS!!!💛🫂 pic.twitter.com/jAP6L8S5Vq
— AnishCSK💛 (@TheAnishh) March 21, 2025
एमएस धोनी के साथ ब्रावो का रिश्ता है ख़ास
ड्वेन ब्रावो और महेंद्र सिंह धोनी का रिश्ता सिर्फ कप्तान और खिलाड़ी का नहीं, बल्कि उससे कहीं ज्यादा गहरा है। कैरेबियन ऑलराउंडर ने उनके लिए एक गाना भी गाया है और दोनों के बीच की बॉन्डिंग किसी से छुपी नहीं है।
बता दें कि, ब्रावो सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न हिस्सा रहे और इस दौरान उन्होंने धोनी के नेतृत्व में कई खिताब जीते। आईपीएल में ब्रावो सबसे सफल ऑलराउंडर्स में से एक रहे हैं और डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी टीम के लिए बेहद अहम साबित होती थी।
KKR के मेंटर की भूमिका में ब्रावो
आईपीएल 2025 में ड्वेन ब्रावो कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर की भूमिका निभाएंगे। KKR ने ब्रावो को अपनी टीम में शामिल कर एक अनुभवी खिलाड़ी का मार्गदर्शन पाने का फैसला किया है। ब्रावो के पास आईपीएल का लंबा अनुभव है और उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से कई मैच जिताए हैं।
केकेआर को उम्मीद होगी कि ब्रावो की मौजूदगी से टीम को एक नया आत्मविश्वास मिलेगा और युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। ब्रावो का अनुभव और रणनीतिक सोच टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, खासकर तब जब केकेआर पिछले कुछ सीजन में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है।
आईपीएल 2025 की तैयारियां जोरों पर
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है और इस सीजन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगे। केकेआर अपने नए मेंटर ब्रावो की देखरेख में नए उत्साह के साथ मैदान में उतरेगी।
अब देखना होगा कि क्या ब्रावो की मेंटरशिप में KKR अपने पुराने प्रदर्शन में सुधार कर पाती है या नहीं। फैंस को इस बात की भी दिलचस्पी होगी कि ब्रावो की रणनीतियां टीम के लिए कितनी कारगर साबित होती हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।