Kane Williamson to Join Star Sports as Expert for IPL 2025 Opener: आईपीएल 2025 का आगाज़ 22 मार्च से होने जा रहा है, और पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले के दौरान न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान रह चुके केन विलियमसन बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट स्टार स्पोर्ट्स पर नज़र आएंगे।
बता दें कि, विलियमसन IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, जिससे यह साफ हो गया था कि वह इस सीजन किसी भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि, फैंस के लिए राहत की बात यह है कि वह टूर्नामेंट से पूरी तरह गायब नहीं होंगे, बल्कि कमेंट्री पैनल में बैठकर अपनी क्रिकेटिंग समझ का इस्तेमाल करते हुए विश्लेषण करेंगे।
चोटों के कारण पिछले दो सीजन में नहीं खेल सके थे विलियमसन
केन विलियमसन आईपीएल के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। आईपीएल 2023 में वह गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे, लेकिन दुर्भाग्य से पहले ही मैच में उन्हें गंभीर चोट लग गई और पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा। इसके बाद 2024 में भी वह अपनी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए और पूरे सीजन में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहे।
आईपीएल 2025 के ऑक्शन में किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई, जिससे यह तय हो गया कि इस बार वह मैदान पर बल्लेबाजी करते नहीं दिखेंगे। हालांकि, उनकी विशेषज्ञ राय और गहरी क्रिकेट समझ को ध्यान में रखते हुए स्टार स्पोर्ट्स ने उन्हें एक्सपर्ट के रूप में अपने पैनल में शामिल किया है।
IPL 2025 की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार
आईपीएल 2025 की शुरुआत को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों ही टीमें संतुलित नज़र आ रही हैं।
इस सीजन कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें टीमों की नई रणनीतियां और खिलाड़ियों का प्रदर्शन अहम भूमिका निभाएगा। वहीं, केन विलियमसन जैसे अनुभवी क्रिकेटर का कमेंट्री पैनल में होना फैंस के लिए एक बेहतरीन अनुभव होगा, क्योंकि वह खेल को गहराई से समझते हैं और उनकी कमेंट्री में क्रिकेट की बारीकियों को जानने का मौका मिलेगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।