IPL 2025, SRH Vs GT: आईपीएल 2025 का 19वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में जीत के बाद अब प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है।
आईपीएल 2025 के 19वें मैच में हैदराबाद और गुजरात की टीमें एक दूसरे के आमने सामने थी। वहीं इस मैच में हैदराबाद की टीम को गुजरात की टीम से अपने होम ग्राउंड में 7 विकेट से करारी हार मिली है। इसके अलावा यह हैदराबाद की टीम की लगातार चौथी हार भी है।

वहीं इस मैच के नतीजे के बाद प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है। क्यूंकि इस मैच में जीत के बाद गुजरात टाइटंस की टीम अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई है। आइए अंकतालिका पर एक नजर डाल लेते हैं।
प्वाइंट टेबल पर नजर :-
1. DC 3 मैच में 3 जीत के साथ पहले स्थान पर है.
2. GT 4 मैच में 3 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है.
3. RCB 3 मैच में 2 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है.
4. PBKS 3 मैच में 2 जीत के साथ चौथे स्थान पर है.
5. KKR 4 मैच में 2 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है.
6. LSG 4 मैच में 2 जीत के साथ छठे स्थान पर है.
7. RR 4 मैच में 2 जीत के साथ सातवें स्थान पर है.
8. MI 4 मैच में 1 जीत के साथ आठवें स्थान पर है.
9. CSK 4 मैच में 1 जीत के साथ नौंवे स्थान पर है.
10. SRH 5 मैच में 1 जीत के साथ दसवें स्थान पर है.
आईपीएल 2025 में औरेंज कैप और पर्पल कैप पर नजर :-

आईपीएल 2025 के मौजूदा सीजन में 4 मैचों में 201 रन बनाने वाले लखनऊ सुपर जाइंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन के पास इस समय औरेंज कैप है। जबकि इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद 4 मैच में 10 विकेट लेकर इस समय पर्पल कैप होल्डर हैं।
SRH Vs GT मैच पर एक नजर :-
आईपीएल 2025 का 19वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने अपने 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे। उनके लिए सबसे ज्यादा 31 रन नीतिश रेड्डी ने बनाए थे।

जबकि गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट सिराज ने लिए। इसके बाद इन रनों को गुजरात ने 16.4 ओवर में ही अपने 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। इस तरह से उनको मैच में 7 विकेट से जीत मिली। गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 61 रन कप्तान गिल ने बनाए। वहीं अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने के लिए सिराज प्लेयर ऑफ द मैच बने।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।