IPL 2025, SRH Vs GT: आईपीएल 2025 का 19वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। इसके चलते हुए शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम अब अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। इन दोनों के बीच यह मैच हैदराबाद में खेला गया था। इस बीच गुजरात को जीत दिलाने में जिन खिलाड़ियों का सबसे अहम योगदान रहा था, उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
मोहम्मद सिराज :-
गुजरात टाइटंस की टीम को इस मैच में जीत दिलाने में सबसे बड़ा हाथ उनके तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का है। तभी तो हैदराबाद के खिलाफ खेले गए इस मैच में सिराज ने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 17 रन देकर 4 विकेट लिए हैं।

इस मैच में उन्होंने अपने शुरुआती 2 विकेट पावर प्ले में ही ले लिए थे। इनमें उन्होंने ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को आउट किया। इसके चलते हुए उन्होंने हैदराबाद की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था। इसके बाद हैदराबाद की टीम मैच में अपनी वापसी नहीं कर पाई। जिसका असर उनके बोर्ड पर लगे स्कोर पर साफ दिखाई दिया था।
शुभमन गिल :-
इस मैच में हैदराबाद की टीम ने गुजरात को 153 रनों का लक्ष्य दिया था। इन रनों का पीछा करते हुए गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने काफी शानदार बल्लेबाजी की।

इस मैच में उन्होंने 43 गेंदों पर 61 रन की शानदार कप्तानी पारी खेली। इस मैच में हमें उनके बल्ले से 9 चौके भी देखने को मिले थे। इस मैच में वह अंत तक नाबाद लौटे थे।
वॉशिंगटन सुंदर :-
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ वॉशिंगटन सुंदर ने गुजरात टाइटंस की टीम के लिए अपना डेब्यू किया। इस मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया।

उन्होंने अपने कप्तान गिल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने में भी बड़ी भूमिका निभाई। इस मैच में वह हैदराबाद के खिलाफ ट्रंप कार्ड साबित हुए।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।