IPL 2025, PBKS vs KKR: आईपीएल 2025 में आज 15 अप्रैल को 31वां मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला है। अभी तक इस सीजन में केकेआर की टीम ने 6 में से 3 मैच जीतकर अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल किया हुआ है। जबकि पंजाब किंग्स की टीम ने भी 5 में से 3 मैच जीतकर छठा स्थान हासिल किया हुआ है। आज इन दोनों टीमों के बीच यह मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए मैच से पहले यहां की पिच रिपोर्ट और जरुरी आंकड़े भी जान लेते हैं।
कैसी रहने वाली है आज यहां की पिच :-
चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच रेत से तैयार की गई है। जिसके चलते हुए यह स्पिनरों के मुकाबले में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद करती है। वहीं इस पिच पर सभी गेंदबाजों और बल्लेबाजों को समान अवसर मिलते हैं।

लेकिन फिर भी बल्लेबाजों को यहां पर रन बनाने के लिए अपनी नजरों को जमाना पड़ता है। इस मैदान पर आईपीएल के अभी तक कुल 7 मैच खेले गए हैं। इनमें खेलते हुए 3 बार यहां पर 200 का स्कोर भी पार हुआ है। आज भी हमें एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।
कैसा रहने वाला है आज मौसम :-
भारतीय मौसम विज्ञान के अनुसार आज यहां 15 अप्रैल को चंडीगढ़ में तापमान 39 डिग्री (अधिकतम) से 24 डिग्री (न्यूनतम) के बीच रहने की उम्मीद है। वहीं आज मैच शाम को शुरू होगा। जिसके चलते हुए सभी खिलाड़ियों को गर्मी से राहत मिल सकती है। वहीं आज बारिश की कोई भी संभावना नहीं है।
महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम के आईपीएल में आंकड़े :-
चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अभी तक आईपीएल के 7 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इन मैचों में खेलते हुए यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मैचों में जीत हासिल की है।

इसके अलावा यहां पर उच्चतम टीम स्कोर PBKS (219/6 बनाम CSK, 2025) के नाम दर्ज है। जबकि न्यूनतम टीम स्कोर PBKS (142 बनाम GT, 2024) के नाम है। वहीं यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन है।
चंडीगढ़ के मैदान में दोनों टीमों का प्रदर्शन :-
चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स की टीम ने अभी तक 7 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए पंजाब की टीम ने 2 में जीत हासिल की है, जबकि इस दौरान उनको 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ता है।

इस बीच पंजाब का उच्चतम स्कोर 219 रन का रहा है। वहीं पंजाब की तरफ से यहां पर उनके बल्लेबाज प्रियांश आर्य शतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने चेन्नई की टीम के खिलाफ 104 रनों की पारी खेली थी। जबकि दूसरी तरफ केकेआर की टीम ने अभी तक इस मैदान पर एक भी मैच नहीं खेला है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।