इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने बड़ा फैसला लेते हुए जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को टीम में शामिल किया है। उन्हें साउथ अफ्रीका के लुंगी एन्गिडी के स्थान पर रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की तैयारी के लिए 26 मई से अपनी नेशनल टीम से जुड़ रहे हैं।
6 फुट 8 इंच लंबा गेंदबाज, IPL में करेगा डेब्यू

28 वर्षीय ब्लेसिंग मुजरबानी की लंबाई 6 फीट 8 इंच है, जिससे वह मौजूदा दौर के सबसे लंबे क्रिकेटरों में गिने जाते हैं। उन्हें RCB ने 75 लाख में टीम में शामिल किया है। मुजरबानी इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नेट बॉलर रह चुके हैं, लेकिन अब पहली बार उन्हें किसी IPL टीम के मेन स्क्वाड का हिस्सा बनने का मौका मिला है।
बाबर आज़म को 5 बार कर चुके हैं शिकार
मुजरबानी की गेंदबाजी की धार का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को 5 बार आउट कर चुके हैं। बाबर ने उनके खिलाफ 105 गेंदों में सिर्फ 106 रन बनाए हैं। इन आंकड़ों से साफ है कि मुजरबानी बड़े बल्लेबाजों के लिए भी चुनौती बन सकते हैं।
RCB को जोश हेज़लवुड की गैरमौजूदगी में मिली मजबूती

RCB पहले ही जोश हेज़लवुड की चोट की वजह से एक अनुभवी पेसर को मिस कर रही थी। ऐसे में मुजरबानी का आना टीम के तेज़ गेंदबाजी अटैक को नया बल देगा। वह 26 मई से टीम के साथ जुड़ेंगे और संभव है कि उन्हें आखिरी लीग मैच और प्लेऑफ मुकाबलों में मौका मिले।
एन्गिडी खेलेंगे आखिरी मैच 23 मई को
लुंगी एन्गिडी 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आखिरी IPL 2025 मुकाबला खेलेंगे। इसके बाद वह WTC फाइनल की तैयारी के लिए भारत छोड़ देंगे, और RCB की गेंदबाजी की जिम्मेदारी मुजरबानी संभाल सकते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।