IPL 2025, CSK vs LSG: मुंबई के युवा बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल किया है। गायकवाड़ को कोहनी में फ्रैक्चर हुआ है, जिससे वह IPL 2025 से बाहर हो गए हैं।
आयुष म्हात्रे सिर्फ 17 साल के हैं, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक मुंबई के लिए 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट ए में भी उन्होंने शानदार पारी खेली है, नागालैंड के खिलाफ 181 रन और सौराष्ट्र के खिलाफ 148 रन बनाकर सबका ध्यान खींचा था।
कड़ी मेहनत से मिली पहचान

म्हात्रे विरार के रहने वाले हैं और हर दिन सुबह 4:15 बजे उठकर 5 बजे की लोकल ट्रेन पकड़कर मुंबई के ओवल मैदान में प्रैक्टिस के लिए जाया करते थे। उनके दादा लक्ष्मीकांत नाईक (जो एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी हैं) हर दिन उन्हें ट्रेनिंग के लिए ले जाते थे।
उन्होंने 6 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था लेकिन असली मेहनत 10 साल की उम्र से शुरू हुई, जब उन्हें डॉन बॉस्को हाई स्कूल, माटुंगा में एडमिशन मिला। सुबह प्रैक्टिस, फिर स्कूल और फिर चर्चगेट में शाम की प्रैक्टिस उनका पूरा दिन क्रिकेट को समर्पित था।
परिवार का सहयोग

म्हात्रे ने बताया कि उनके पिता योगेश ने एक समय नौकरी खो दी थी, लेकिन उन्होंने कभी अपने बेटे को महसूस नहीं होने दिया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। अगर बल्ला टूट जाता था, तो नया मांगा नहीं जाता था, बस खेल चलता रहा। आज भी उनके पिता उनके साथ लोकल ट्रेन में सफर करते हैं ताकि कोई नेगेटिव माहौल का असर अयुष के खेल पर न पड़े।
अयुष रोहित शर्मा के फैन हैं और पिछले सीज़न से उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है ताकि ध्यान सिर्फ खेल पर रहे। अब देखना होगा कि CSK की इस युवा प्रतिभा को IPL में खेलने का मौका कब मिलता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।