RCB vs DC: आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार शुरुआत की। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए RCB ने सिर्फ 4.1 ओवर में 63 रन बना डाले और सिर्फ एक विकेट गंवाया। शुरू से ही बेंगलुरु के बल्लेबाज़ पूरे रंग में नजर आए और दिल्ली की गेंदबाज़ी पर दबाव बना दिया।
फिल सॉल्ट की तेज़ पारी, शुरुआत में ही बरपा कहर

RCB के ओपनर फिल सॉल्ट ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 17 गेंदों पर 37 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। शुरुआत से ही उन्होंने दिल्ली के गेंदबाज़ों पर हमला बोल दिया। हालांकि वह एक रन लेने के चक्कर में 3.5 ओवर में रन आउट हो गए। उनका विकेट गिरते ही RCB का स्कोर 61 रन था।
कोहली का क्लासिक अंदाज़, अब भी क्रीज़ पर टिके
विराट कोहली ने भी तेज़ शुरुआत की और 8 गेंदों में 14 रन बना लिए। उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। फिलहाल कोहली क्रीज़ पर नाबाद हैं और उनके साथ देवदत्त पडिक्कल बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। कोहली की मौजूदगी RCB के लिए बड़े स्कोर की उम्मीद जगा रही है।
पावरप्ले में ही 50+, दिल्ली के लिए खतरे की घंटी

RCB ने सिर्फ 2.6 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए, जिसमें 11 रन एक्स्ट्रा से मिले। साल्ट और कोहली ने मिलकर पहले विकेट के लिए 19 गेंदों में 50 रन की साझेदारी की। मैच की शुरुआत से ही RCB का रनरेट 15.12 रन प्रति ओवर का रहा।
संभावित स्कोर 223, RCB की बैटिंग लाइनअप अभी बाकी
RCB की मौजूदा रनगति को देखते हुए स्कोर 223 रन तक जा सकता है और सबसे बड़ी बात अभी कई बल्लेबाज़ बचे हैं। रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या और जितेश शर्मा जैसे धाकड़ खिलाड़ी अब भी बल्लेबाज़ी करने बाकी हैं। अगर दिल्ली को वापसी करनी है, तो उन्हें जल्दी विकेट निकालने होंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।