LA 2028: आखिरकार जिस बात का इंतजार सालों से हो रहा था, वो अब हकीकत बन चुकी है। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के मुंबई में हुए 141वें सत्र में क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर ओलंपिक में शामिल कर लिया गया है और अब 2028 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट भी मेडल के लिए खेला जाएगा।
128 साल बाद हो रही वापसी

साल 1900 में पहली और आखिरी बार क्रिकेट को ओलंपिक में जगह मिली थी। और अब पूरे 128 साल बाद, 2028 में इस खेल की वापसी हो रही है। यह कदम ओलंपिक को और भी रोमांचक और ग्लोबल बनाने की दिशा में बड़ा फैसला माना जा रहा है।
पुरुष और महिला दोनों वर्गों में मुकाबला
लॉस एंजेलिस ओलंपिक में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में क्रिकेट खेला जाएगा। खास बात ये है कि हर वर्ग में 6-6 टीमें होंगी और मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। यानी 20 ओवर का फटाफट क्रिकेट, जिसमें रोमांच की कोई कमी नहीं होगी।
हर टीम में 15 खिलाड़ी शामिल होंगे और दोनों कैटेगरी में कुल 90-90 खिलाड़ियों का कोटा तय किया गया है।
क्वालिफाई कौन करेगा?
फिलहाल इसके लिए फाइनल क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया घोषित नहीं हुआ है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो मेजबान अमेरिका को सीधी एंट्री मिल सकती है। बाकी बची 5 टीमों का चयन ICC की टी20 रैंकिंग के आधार पर किया जा सकता है। यानी जो टीमें रैंकिंग में टॉप-5 में होंगी, वो ओलंपिक का टिकट पा सकती हैं। इसके लिए एक कट-ऑफ डेट भी तय की जा सकती है।
ICC की जिम्मेदारी बड़ी

IOC ने पहले ही ICC को स्पष्ट कर दिया था कि ओलंपिक में क्रिकेट की क्वालिटी टॉप-क्लास होनी चाहिए। इसी वजह से ICC ने बेस्ट-ऑफ-द-बेस्ट टीमें शामिल करने का प्रस्ताव रखा और फॉर्मेट को T20 रखा गया ताकि खेल तेज़, दिलचस्प और दर्शकों के लिए एंटरटेनिंग बना रहे।
2028 ओलंपिक बनेगा यादगार
क्रिकेट की एंट्री ने 2028 के ओलंपिक को पहले से ही खास बना दिया है। इस बार कुल 351 मेडल इवेंट्स होंगे, जो कि पेरिस ओलंपिक 2024 के 329 इवेंट्स से ज्यादा हैं। ऐसे में क्रिकेट का ग्लोबल मंच पर धमाकेदार डेब्यू होना लगभग तय है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।