IPL 2025 Fan Touches Virat Kohli Feet After Pitch Invasion: आईपीएल 2025 का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को उनके ही घर ईडन गार्डन्स में 7 विकेट से रौंद दिया। विराट कोहली और फिल सॉल्ट की तूफानी पारियों ने RCB को 16.2 ओवर में ही 175 रनों का लक्ष्य हासिल करवा दिया। लेकिन मैच के दौरान एक ऐसा पल आया जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
कोहली की दीवानगी में पिच पर दौड़ा फैन
आईपीएल 2025 की शुरुआत जबरदस्त अंदाज में हुई, और पहले ही मैच में विराट कोहली का जलवा देखने को मिला। RCB ने KKR को 7 विकेट से रौंद डाला, लेकिन मैच के दौरान एक ऐसा पल आया जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। विराट कोहली जब मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी एक फैन सिक्योरिटी तोड़कर सीधे उनके पास दौड़ता हुआ पहुंचा और उनके पैरों में गिर गया।
#KKRvsRCB #IPL2025
A fan breached the field and touched Virat Kohli's feetpic.twitter.com/Ck70YHyas8— BOBjr (@superking1816) March 22, 2025
कोहली का धमाकेदार आगाज, IPL 2025 में दिखा विंटेज अंदाज

KKR के 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने अपनी क्लास दिखाई। उन्होंने महज 36 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। 13वें ओवर में जब कोहली ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया, तभी एक फैन पूरे जोश में दौड़ता हुआ आया और उनके पैरों में गिर गया। यह नजारा देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी हैरान रह गए।
RCB की आसान जीत, साल्ट ने भी मचाया धमाल

कोहली के अलावा RCB के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट ने भी धुआंधार बल्लेबाजी की और 31 गेंदों में 56 रन बनाए। पहले हाफ में KKR के लिए अजिंक्य रहाणे ने शानदार 56 रन बनाए, लेकिन RCB के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने तीन अहम विकेट चटकाकर उनकी पारी को बड़ा होने से रोक दिया।
फैंस की दीवानगी का नया नमूना
विराट कोहली के लिए फैंस की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। यह पहली बार नहीं है जब कोई फैन सुरक्षा तोड़कर उनके पास पहुंचा हो। इससे पहले भी कई मौकों पर कोहली के फैंस पिच पर दौड़ते हुए देखे गए हैं। लेकिन आईपीएल 2025 के इस पहले मैच में जो नजारा देखने को मिला, उसने इस टूर्नामेंट की शुरुआत को और भी यादगार बना दिया।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।