IPL 2025 का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को उनके ही घर ईडन गार्डन्स में 7 विकेट से रौंद दिया। विराट कोहली और फिल सॉल्ट की तूफानी पारियों ने RCB को 16.2 ओवर में ही 175 रनों का लक्ष्य हासिल करवा दिया।
नरेन-रहाणे का चला बल्ला, लेकिन KKR 174 तक सीमित

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR को पहली ही ओवर में झटका लग गया, जब क्विंटन डी कॉक (4) को जोश हेजलवुड ने चलता कर दिया। इसके बाद अजिंक्य रहाणे (56) और सुनील नरेन (44) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने 9.6 ओवर तक स्कोर 107 तक पहुंचा दिया।
रहाणे ने महज़ 31 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के लगाकर तेज़ तर्रार पारी खेली, लेकिन उनके आउट होते ही KKR की पारी लड़खड़ा गई। मध्यक्रम में वेंकटेश अय्यर (6), आंद्रे रसेल (4) और रिंकू सिंह (12) कुछ खास नहीं कर सके।
KKR ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। RCB के लिए क्रुणाल पंड्या (4-0-29-3) सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि हेजलवुड ने 2 विकेट झटके।
RCB की तूफानी बल्लेबाजी, कोहली-सॉल्ट का जलवा

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत विस्फोटक रही। फिल सॉल्ट (56) और विराट कोहली (59*) ने महज़ 8.3 ओवरों में टीम को 95 रनों तक पहुंचा दिया। सॉल्ट ने 31 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के उड़ाए।
हालांकि, वरुण चक्रवर्ती ने सॉल्ट को आउट कर KKR को पहली सफलता दिलाई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। देवदत्त पडिक्कल (10) और कप्तान रजत पाटीदार (34) ने तेजी से रन बनाए। आखिरी में लियाम लिविंगस्टोन (15* रन, 5 गेंद) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिला दी। RCB ने महज़ 16.2 ओवरों में 177 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली। कोहली 59 रन बनाकर नाबाद रहे।
KKR के गेंदबाज रहे बेअसर
KKR के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। वैभव अरोड़ा सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने 3 ओवर में 42 रन लुटाए। स्पेंसर जॉनसन (2.2 ओवर, 31 रन), वरुण चक्रवर्ती (4 ओवर, 43 रन, 1 विकेट) और हर्षित राणा (3 ओवर, 32 रन) भी बेअसर रहे। सिर्फ सुनील नरेन (4-0-27-1) किफायती रहे।
RCB की जीत के हीरो
विराट कोहली – 59*(36), 4 चौके, 3 छक्के
फिल सॉल्ट – 56(31), 9 चौके, 2 छक्के
क्रुणाल पंड्या – 4-0-29-3
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।