IPL 2025, PBKS vs KKR: आईपीएल 2025 में आज 15 अप्रैल को 31वां मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला है। अभी तक इस सीजन में केकेआर की टीम ने 6 में से 3 मैच जीतकर अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल किया हुआ है। जबकि पंजाब किंग्स की टीम ने भी 5 में से 3 मैच जीतकर छठा स्थान हासिल किया हुआ है। आज इन दोनों टीमों के बीच यह मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए इस मैच की फैंटसी इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें भी जान लेते हैं।
KKR टीम का पलड़ा रहा है भारी :-
आईपीएल के इतिहास में इन दोनों के बीच खेले गए मुकाबलों में अभी तक केकेआर की टीम का पलड़ा ही भारी रहा है। आईपीएल में अभी तक इन दोनों के बीच कुल 33 मैच खेले गए हैं। इनमें खेलते हुए 21 मैचों में केकेआर की टीम को जीत मिली है।

जबकि पंजाब किंग्स की टीम को केवल 12 ही मैचों में जीत मिली हैं। इसके अलावा पिछले आईपीएल सीजन 2024 में इन दोनों के बीच केवल एक ही मैच खेला गया था। जिसको पंजाब की टीम ने 8 विकेट से जीत लिया था। वहीं केकेआर की टीम के खिलाफ खेलते हुए पंजाब किंग्स की टीम का सर्वोच्च स्कोर 262 रन का रहा है।
आज ऐसी हो सकती है PBKS की टीम :-
पंजाब किंग्स की टीम को अपने पिछले मैच में हैदराबाद की टीम के हाथों 8 विकेट से हार मिली थी। उस मैच में पंजाब की टीम ने पहले खेलते हुए 245/6 का स्कोर खड़ा किया था। वहीं इस बड़े स्कोर को भी बचाने में पंजाब के सभी गेंदबाज असफल रहे थे। लेकिन आज के मैच में यह टीम अपने सभी गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

PBKS की संभावित एकादश : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को येंसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और युजवेंद्र चहल।
आज ये हो सकते हैं PBKS के इम्पेक्ट प्लेयर :- सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, प्रवीण दुबे, विजयकुमार वैश्यक और हरप्रीत बरार।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है KKR की टीम :-
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 8 विकेट से हराया था। इस मैच में केकेआर के सभी स्पिन गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की थी। तभी तो आज मोईन अली, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन की तिकड़ी एक बार फिर विपक्षी बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।

KKR की संभावित एकादश : क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।
आज ये हो सकते हैं KKR के इम्पेक्ट प्लेयर :- अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया और रोवमैन पॉवेल।
आज इन खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजर :-
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 के इस सीजन में अभी तक खेली 5 पारियों में 83.33 की बल्लेबाजी औसत और 208.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 250 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी आए हैं।

जबकि केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी अभी तक खेली 6 पारियों में 40.80 की बल्लेबाजी औसत और 154.54 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने भी अभी तक 6 मैचों में 18.37 की गेंदबाजी औसत के साथ 8 विकेट लिए हैं। जबकि अर्शदीप सिंह ने भी अभी तक 5 मैचों में 7 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट फैंटसी इलेवन और टीवी इंफो :-
विकेटकीपर : क्विंटन डिकॉक (उपकप्तान) और प्रभसिमरन सिंह।
बल्लेबाज : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, प्रियांश आर्य और नेहाल वढेरा।
ऑलराउंडर : सुनील नरेन और आंद्रे रसेल।
गेंदबाज : हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।
आईपीएल 2025 में आज 15 अप्रैल को PBKS और KKR के बीच होने वाला यह मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं आज इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।