LSG Pacer Mayank Yadav Suffers Toe Injury After Kicking His Bed, Reveals Justin Langer: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव की चोट से उबरने की राह और मुश्किल हो गई है। पहले से ही लंबर स्ट्रेस इंजरी (पीठ की चोट) से जूझ रहे मयंक अब एक अजीबोगरीब दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। हेड कोच जस्टिन लैंगर ने खुलासा किया कि मयंक ने गलती से अपने बिस्तर पर लात मार दी, जिससे उनके पैर के अंगूठे में चोट लग गई और संक्रमण हो गया।
मयंक यादव की वापसी पर संशय बढ़ा
जस्टिन लैंगर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले बताया, “मयंक की रिकवरी सही दिशा में जा रही थी, लेकिन उन्होंने बिस्तर पर लात मार दी और उनके पैर के अंगूठे में चोट लग गई। इससे उनकी रिहैब प्रक्रिया एक से दो हफ्ते और आगे बढ़ गई है।”
हालांकि, लैंगर ने यह भी कहा कि मयंक तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और नियमित रूप से बॉलिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में मयंक मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
LSG को पहले ही झेलनी पड़ी चोटों की मार
लखनऊ सुपर जायंट्स पहले ही अपने प्रमुख गेंदबाज मोहसिन खान को चोट के कारण गंवा चुकी है, जिसके चलते टीम ने शार्दुल ठाकुर को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया। इसके अलावा, आवेश खान और आकाश दीप भी अपनी चोटों से उबर रहे हैं।
लैंगर ने बताया, “मोहसिन को अपनी रिहैब के दौरान पिंडली की हल्की चोट लग गई। आवेश खान के जल्द ही फिट होने की उम्मीद है, जबकि आकाश दीप भी 90% तक फिट हो चुके हैं और उन्होंने यो-यो टेस्ट भी पास कर लिया है।”
LSG की टीम इस सीजन में पहले ही तेज गेंदबाजी विभाग में चुनौतियों का सामना कर रही है, ऐसे में मयंक यादव की चोट टीम के लिए एक और बड़ा झटका साबित हो सकती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।