IPL 2025: आईपीएल 2025 में इन 2 चैंपियन टीमों के पास है सबसे खतरनाक पेस अटैक, जानिए कौन सी है वो टीमें
IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन के बाद अब अगर सभी 10 टीमों की बात की जाए तो 2 टीमें ही ऐसी हैं। जिनके पास इस मौजूदा समय में बहुत ही खतरनाक पेस अटैक है।
IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन के बाद अब अगर सभी 10 टीमों की बात की जाए तो 2 टीमें ही ऐसी हैं। जिनके पास इस मौजूदा समय में बहुत ही खतरनाक पेस अटैक है। क्यूंकि इस बार इन दोनों ही टीमों ने (IPL 2025) नीलामी में एक से बढ़कर एक खतरनाक खिलाड़ियों को खरीद कर अपनी टीम के साथ जोड़ा है। क्यूंकि इस दोनों ही टीमों के कप्तान भी एक तेज गेंदबाज हैं। तभी तो अब उनके पास एक खौफनाक तेज गेंदबाजी अटैक होना जरुरी भी है।
IPL 2025 मुंबई इंडियंस :-
इंडिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में हमेशा से ही मुंबई इंडियंस का पेस अटैक काफी मजबूत रहा है। तभी तो आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन से पहले इस बार भी उनके तेज गेंदबाजी अटैक में एक से बढ़कर एक खतरनाक तेज गेंदबाज शामिल हैं। क्यूंकि इस टीम के पास (IPL 2025) पहले से ही पेस अटैक को लीड करने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। जिनको इस टीम ने सबसे बड़ी कीमत देकर यानी 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
इसके अलावा मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) की मेगा नीलामी में इस बार न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (12.50 करोड़ में खरीदा) और भारत के दीपक चाहर (9.25 करोड़ में खरीदा) को खरीदकर अपने साथ जोड़ा है। इसके अलावा इस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या भी अपनी तेज गेंदबाजी से टीम को मैच जिताने में काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं।
मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड :-
जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजांफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत , राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम :-
इस टीम के कप्तान भी खुद एक फास्ट बॉलर है। इस टीम के कप्तान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पेसर पैट कमिंस है। तभी तो इस टीम का भी पेस अटैक काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। इसके अलावा अगर हम यदि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सबसे मजबूत पेस अटैक के बारे में बात करें तो वह सनराइजर्स हैदराबाद का ही है।
क्यूंकि इस टीम ने कप्तान पैट कमिंस (18 करोड़ में रिटेन), मोहम्मद शमी (10 करोड़ में खरीदा) और इंग्लैंड के नए पेसर ब्रायडन कार्स जिनको बेस प्राइस 1 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है।
सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड :-
पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, इशान किशन, राहुल चाहर, एडम जम्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, ब्रायडन कार्से, कामिंडु मेंडिस , अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट.
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।