IPL 2025, KKR vs CSK: आईपीएल 2025 में आज 7 मई को 57वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2025 में अभी तक केकेआर की टीम 11 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में फिलहाल छठे स्थान पर मौजूद है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी 11 में से केवल 2 मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। इन दोनों टीमों के बीच आज यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। चलिए मैच से पहले दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन वो भी जान लेते हैं।
अभी तक CSK का पलड़ा रहा है भारी :-
आईपीएल में अभी तक इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में CSK का पलड़ा भारी रहा है। आईपीएल के इतिहास में अभी तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 31 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में खेलते हुए चेन्नई की टीम को 19 में जीत मिली है, जबकि केकेआर की टीम को इस दौरान केवल 11 मैचों में ही जीत हासिल हुई है।

इसके अलावा इन दोनों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है। जबकि आईपीएल 2025 के सीजन में इन दोनों के बीच खेले गए पहले मैच को केकेआर की टीम ने 8 विकेट से जीत लिया था। पिछले आईपीएल सीजन 2024 में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया था। तब उस मैच को CSK ने 7 विकेट से जीता था।
इस मैदान पर दोनों टीमों का प्रदर्शन :-
कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में केकेआर की टीम ने अभी तक कुल 94 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उनको 54 मैचों में जीत मिली है, जबकि 39 मुकाबलों में उनको हार का सामना करना पड़ा है।

केकेआर की टीम का यहां पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 261 रन का रहा है। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई की टीम ने यहां पर अभी तक कुल 12 मैच ही खेले हैं। इनमें खेलते हुए CSK को 6 में जीत मिली है और 6 में ही हार का सामना करना पड़ा है। इस टीम का यहां पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 235 रन का रहा है।
KKR और CSK की संभावित प्लेइंग XI :-
KKR की संभावित प्लेइंग XI :- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा
इम्पैक्ट प्लेयर: हर्षित राणा
CSK की संभावित प्लेइंग XI :- शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।