IPL 2025, SRH vs RR: अगर आधुनिक क्रिकेट में सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों की बात की जाए, तो ट्रैविस हेड का नाम सबसे ऊपर आएगा। यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खासतौर पर टी20 फॉर्मेट में गेंदबाजों के लिए एक बुरा सपना बन चुका है। IPL 2025 में भी उन्होंने अपने आक्रामक अंदाज को बरकरार रखते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ ऐसा शॉट खेला कि जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी स्कूल क्रिकेट जैसी नजर आने लगी।
पावरप्ले बैटिंग को नए स्तर पर ले गए ट्रैविस हेड

IPL 2024 से ही ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी पावरप्ले में गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रही है। हेड की खासियत यह है कि वह पहली गेंद से ही आक्रमण शुरू कर देते हैं और किसी भी गेंदबाज को हावी होने का मौका नहीं देते। IPL 2025 में भी RR के खिलाफ उन्होंने जोफ्रा आर्चर को ऐसा छक्का जड़ा कि फैंस और साथी खिलाड़ी पैट कमिंस भी दंग रह गए।
https://twitter.com/kuchnahi1269083/status/1903754550944596195?
जोफ्रा आर्चर की गेंद को स्कूल क्रिकेट बना दिया
RR ने टॉस जीतकर SRH को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। जैसे ही ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा क्रीज पर आए, उन्होंने RR के गेंदबाजों की जमकर धुनाई शुरू कर दी। इसी दौरान मैच के पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर हेड ने जोफ्रा आर्चर की गेंद को इतनी ताकत से मिड-विकेट के ऊपर से छक्का जड़ा कि गेंद 105 मीटर दूर जाकर गिरी।
यह गेंद गुड लेंथ पर ऑफ और मिडल स्टंप लाइन पर थी, लेकिन हेड ने बिना किसी झिझक के अपना फ्रंट फुट हटाया और गेंद को स्टेडियम के बाहर भेज दिया। शॉट देखने के बाद ऐसा लगा कि आर्चर जैसे विश्वस्तरीय गेंदबाज भी घरेलू क्रिकेटर जैसे नजर आ रहे थे। यह छक्का हेड की ताकत और आत्मविश्वास का एक बेहतरीन उदाहरण था, जिसे देखकर कप्तान पैट कमिंस भी खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए।
Hurricane Head graces #TATAIPL 2025 🤩
Travis Head smashing it to all parts of the park in Hyderabad 💪👊
Updates ▶️ https://t.co/ltVZAvInEG#SRHvRR | @SunRisers pic.twitter.com/cxr6iNdR3S
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
SRH का आक्रामक अंदाज जारी
SRH इस सीजन में पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी का नया ट्रेंड सेट कर रहा है। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी लगातार बड़े स्कोर बना रही है, और अगर उनका यही फॉर्म जारी रहा तो इस IPL में और भी कई रिकॉर्ड टूट सकते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।