IPL 2025 में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की हालत बेहद खराब है। टीम अब तक खेले गए 5 में से सिर्फ 1 मैच ही जीत पाई है और पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर पहुंच चुकी है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि रन चेज करते हुए CSK लगातार फेल हो रही है। आइए जानते हैं, 3 अहम कारण जिनकी वजह से चेन्नई की टीम पीछा करते हुए मैच नहीं जीत पा रही है।
3. धोनी में अब नहीं दिख रहा पुराना फिनिशिंग टच

महेंद्र सिंह धोनी को हमेशा एक शानदार फिनिशर के तौर पर जाना गया है, लेकिन इस सीजन में उनका पुराना जादू नजर नहीं आ रहा। 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह सिर्फ आईपीएल खेल रहे हैं, लेकिन उम्र और फॉर्म का असर अब उनके खेल पर दिख रहा है। धोनी से उम्मीद थी कि वह मैच को खत्म करेंगे, लेकिन वह बार-बार नाकाम हो रहे हैं।
2. शिवम दुबे का आउट ऑफ फॉर्म होना

CSK के लिए इस सीजन में मिडिल ऑर्डर की बड़ी उम्मीद शिवम दुबे थे, लेकिन वह फॉर्म में नजर नहीं आ रहे। शुरुआत में तेजी से रन बनाने के बाद वह लंबी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। उनकी असफलता के कारण टीम को मिडिल ओवरों में जरूरी रन गति नहीं मिल पा रही है। यह टीम के रन चेज को और मुश्किल बना रहा है। फैंस को उम्मीद है कि आने वाले मुकाबलों में उनके बल्ले से रनों की बारिश हो और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीत की पटरी पर वापस लौट जाए।
1. पावर प्ले में धीमी बल्लेबाज़ी बना बड़ा सिरदर्द

रन चेज में पावर प्ले का प्रदर्शन बेहद अहम होता है, लेकिन CSK की शुरुआत धीमी हो रही है। ओपनर बल्लेबाज़ सधी हुई शुरुआत तो कर रहे हैं, लेकिन रन रेट काफी कम रहता है। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की फॉर्म भी चिंता का विषय बनी हुई है। इस धीमी शुरुआत के कारण दबाव सीधा मध्यक्रम पर आ जाता है, जो टीम के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।