Glenn Maxwell Fined and Handed Demerit Point for IPL Code-of-Conduct Breach: IPL 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर मंगलवार रात चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई हुई है। मैक्सवेल पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और साथ ही एक डिमेरिट प्वॉइंट भी उनके रिकॉर्ड में जोड़ा गया है।
हालांकि, IPL की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया कि उन्होंने किस परिस्थिति में नियमों का उल्लंघन किया, लेकिन आधिकारिक बयान में बताया गया कि मैक्सवेल ने लेवल 1 के तहत आर्टिकल 2.2 का उल्लंघन स्वीकार किया है, जो कि “मैच के दौरान फिटिंग्स और उपकरणों के दुरुपयोग” से संबंधित है। उन्होंने मैच रेफरी के फैसले को भी स्वीकार कर लिया।
दूसरी ही गेंद पर हुए थे आउट, फिर दिखा गुस्सा
इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी और मैक्सवेल को नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजा गया था। लेकिन वह आर अश्विन की गेंद पर दूसरी ही डिलीवरी में कॉट एंड बॉल्ड होकर पवेलियन लौट गए। आउट होने के तुरंत बाद उन्होंने मैदान पर किसी चीज पर गुस्सा ज़ाहिर किया, जिसके चलते उन पर यह अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई।
मैक्सवेल का IPL 2025 में अब तक का प्रदर्शन
IPL 2025 में ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन उनकी प्रतिष्ठा के अनुसार नहीं रहा है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले ही मैच में गोल्डन डक झेला, जबकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 21 गेंदों में 30 रन बनाए। चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से असफल रहने के बावजूद उन्होंने राचिन रविंद्र का विकेट लिया और सीज़न में अब तक तीन विकेट हासिल कर चुके हैं।
हालांकि, पंजाब ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और प्रियांश आर्य की 42 गेंदों में 103 रनों की पारी, शशांक सिंह के नाबाद 52 और मार्को यांसिन के 34 रनों की मदद से 219/6 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में चेन्नई की टीम लक्ष्य से 18 रन पीछे रह गई।
SRH से होगा अगला मुकाबला
पंजाब किंग्स की टीम अब तक अपने चार में से तीन मुकाबले जीत चुकी है और टूर्नामेंट में लय में नजर आ रही है। टीम अपना अगला मुकाबला शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी जो कि हैदराबाद में होगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।