ISPL Star Abhishek Dalhor Reacts After Joining KKR as Net Bowler: IPL 2025 के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के चर्चित ऑलराउंडर अभिषेक कुमार दलहोर को नेट बॉलर के तौर पर अपने साथ जोड़ा है। अभिषेक ने ISPL के पिछले दो सीजन में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा था।
ISPL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रह चुके अभिषेक दलहोर ने अपनी रफ्तार, एकाग्रता और मैच जिताने की क्षमता से खुद को साबित किया है। अब उन्हें KKR के बल्लेबाजों के खिलाफ नेट्स में गेंदबाजी करने का मौका मिला है, जिसे लेकर उन्होंने खुशी जताई है।
स्ट्रीट क्रिकेट से IPL तक का सफर
अभिषेक दलहोर हरियाणा के अंबाला से आते हैं और एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने स्ट्रीट टेनिस बॉल क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत की थी और धीरे-धीरे कई लोकल टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेकर अपने खेल को निखारा।
ISPL में ‘माझी मुंबई’ टीम का हिस्सा बने अभिषेक का प्रदर्शन लगातार दो सीजन तक शानदार रहा। अमिताभ बच्चन के स्वामित्व वाली इस टीम के लिए उन्होंने टूर्नामेंट जीत में अहम भूमिका निभाई। पहले सीजन में वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे, जबकि दूसरे सीजन में उन्हें बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला।
दो सीजन में उन्होंने 19 मैचों में 324 रन बनाए और 33 विकेट झटके। ISPL के जरिए उन्होंने देशभर के फैंस के बीच अपनी खास पहचान बनाई और अब IPL की दुनिया में कदम रखा है।
अभिषेक ने जताई खुशी
अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कोलकाता नाइट राइडर्स का धन्यवाद दिया और खुद को इस मौके के लिए भाग्यशाली बताया। उन्होंने लिखा, “मैं इस मौके के लिए बेहद शुक्रगुजार हूं।”

ISPL का असर दिखा
ISPL भारत का पहला टेनिस-बॉल आधारित प्रोफेशनल T10 क्रिकेट लीग है, जिसने देश के कोने-कोने से खिलाड़ियों को सामने लाने का मौका दिया है। अभिषेक की IPL में एंट्री इस बात का सबूत है कि ISPL ने ग्रासरूट लेवल से असली प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें आगे बढ़ाने का एक मजबूत मंच तैयार किया है।
उनका सफर उन सभी युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है जो सड़कों पर क्रिकेट खेलते हैं और बड़े मंच तक पहुंचने का सपना देखते हैं।
KKR की अब तक की स्थिति
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत इस सीजन में मिली-जुली रही है। टीम ने अब तक पांच मुकाबलों में दो में जीत और तीन में हार का सामना किया है। इनमें से दो हार कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर हुई हैं। अब उनका अगला मुकाबला शुक्रवार, 11 अप्रैल को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में होगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।