3 Big Match Performers KKR Will Miss From 2024 Squad In IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल इतिहास में अब तक तीन बार खिताब अपने नाम किया है, जिसमें उनका हालिया खिताब आईपीएल 2024 में आया था।
हालांकि, IPL 2025 के ऑक्शन से पहले KKR ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया, जिन्होंने पिछले सीजन में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब ये खिलाड़ी अब दूसरे फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन चुके हैं और इस सीजन KKR को उनकी कमी खल सकती है।
IPL 2025 में KKR को खलेगी इन 3 बड़े मैच विनर खिलाड़ियों की कमी
1. फिल सॉल्ट
आईपीएल 2024 में सुनील नरेन और फिल सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने KKR की खिताबी जीत में बड़ा योगदान दिया था। सॉल्ट ने 12 मैचों में 39.55 की औसत और 182.01 की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए। उनका आक्रामक अंदाज और तेजी से रन बनाने की क्षमता ने KKR को पावरप्ले में शानदार शुरुआत दिलाई।
हालांकि, IPL 2025 के ऑक्शन से पहले KKR ने फिल सॉल्ट को रिलीज कर दिया। उनकी गैरमौजूदगी में KKR को एक ऐसे ओपनर की तलाश करनी होगी, जो नरेन के साथ तालमेल बैठाकर टीम को तेज शुरुआत दिला सके। सॉल्ट जैसा विस्फोटक ओपनर ढूंढना KKR के लिए आसान नहीं होगा।
2. मिशेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क आईपीएल 2024 के ऑक्शन में KKR के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। हालांकि, शुरुआती मैचों में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, लेकिन प्लेऑफ और फाइनल में उन्होंने अपने अनुभव का बेहतरीन इस्तेमाल किया।
स्टार्क ने प्लेऑफ और फाइनल में कुल 5 विकेट चटकाए, जिसमें फाइनल मुकाबले में उन्होंने अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी के अहम विकेट लेकर मैच को लगभग खत्म कर दिया था।
हालांकि, KKR ने स्टार्क को IPL 2025 के ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया। स्टार्क की गैरमौजूदगी में KKR को एक ऐसे स्ट्राइक बॉलर की कमी खलेगी, जो दबाव के मौकों पर विकेट निकालकर मैच का रुख बदल सके।
3. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2024 में KKR को कप्तान के रूप में खिताब जिताया था। इसके अलावा, उन्होंने मिडिल ऑर्डर में भी शानदार बल्लेबाजी की। अय्यर ने 14 पारियों में 39.00 की औसत और 146.86 की स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए।
हालांकि, KKR ने IPL 2025 के ऑक्शन से पहले अय्यर को रिलीज कर दिया, जिसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा और टीम की कप्तानी भी सौंप दी। अय्यर की कप्तानी और मिडिल ऑर्डर में उनकी स्थिरता की कमी KKR को आने वाले सीजन में जरूर महसूस होगी।
KKR को क्यों खलेगी इन तीन मैच विनर्स की कमी?
फिल सॉल्ट के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक आक्रामक ओपनर खो दिया, जो टीम को तेज शुरुआत दिलाता था। इसके अलावा, मिशेल स्टार्क के रूप में उन्होंने एक ऐसा गेंदबाज खोया, जो बड़े मैचों में टीम के लिए गेम चेंजर साबित हुआ।
वहीं, श्रेयस अय्यर ने न केवल कप्तानी में, बल्कि बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया। इन तीनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में KKR की टीम कॉम्बिनेशन कमजोर पड़ सकता है, जिसका असर उनके खिताब बचाने के अभियान पर पड़ सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।