IPL 2025: आगामी आईपीएल 2025 के सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। वहीं इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को करने वाली है। लेकिन इस बीच अब खबर यह आ रही है कि इस टीम के प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल सीजन 2025 के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं। क्यूंकि इस दौरान राहुल पिता बनने वाले हैं। तभी तो वह कुछ मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
पहले 2 मैचों से बाहर हो सकते हैं राहुल :-
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत में इस बार उनकी भूमिका काफी अहम रही थी। लेकिन फिर भी वह पहले 2 मैचों से बाहर हो सकते हैं। इस बार वह दिल्ली की टीम के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार भी हैं।

इस बीच यह फ्रैंचाइजी बहुत जल्द ही अपने नए कप्तान की घोषणा भी कर सकती है। हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि पिछले सीजन में ऋषभ पंत ने DC की कप्तानी की थी। लेकिन इस बार उनको नीलामी के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदकर अपना कप्तान बना दिया है।
ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे केएल राहुल :-

एक रिपोर्ट के अनुसार DC अपने पहले 2 मैचों के लिए वाइजैक जाने से पहले दिल्ली में एक छोटा ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने वाली है। तभी तो अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, जेक फ्रेजर मैकगर्क, मिचेल स्टार्क और राहुल जैसे प्रमुख खिलाड़ी 17 और 18 मार्च को इस कैंप में शामिल होने वाले हैं। इस बार DC की टीम अपने पहले मैच में LSG के खिलाफ विशाखापत्तनम में मुकाबला खेलने वाली है। लेकिन राहुल उस मैच से बाहर हो सकते हैं।
केएल राहुल का IPL करियर :-
इस स्टार बल्लेबाज ने अभी तक आईपीएल में 132 मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा इस दौरान उन्होंने 45.46 की बल्लेबाजी औसत और 134.60 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 4,683 रन भी बनाए हैं। वहीं इस दौरान हमें उनके बल्ले से 4 शतक और 37 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।

इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद रहते हुए 134 रन का रहा है। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2024 के सीजन में कुल 14 मैच खेले थे। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 14 पारियों में 136.12 की स्ट्राइक रेट से 520 रन बनाए थे। लेकिन आईपीएल 2025 के सीजन से पहले वह इस टीम के कप्तान भी बनाए जा सकते हैं।
इस समय शानदार फॉर्म में है राहुल :-
इस स्टार बल्लेबाज राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद रहते हुए 34 रन बनाए थे। इसके चलते हुए उन्होंने अपनी टीम को जीत भी दिलाई थी।

वहीं इस बार उनको पूरे टूर्नामेंट में मैच फिनिशर की भूमिका में इस्तेमाल किया है। जिसको उन्होंने इस बार बखूबी निभाया। इस बार पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 4 पारियों में 140.00 की औसत के साथ 140 रन बनाए थे। इसके अलावा वह इस बार विकेटकीपिंग की भूमिका में भी दिखाई दिए थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।