LSG vs MI: भरत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में जबरदस्त मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराकर आईपीएल 2025 की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। कप्तान ऋषभ पंत की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 203 रन ठोके और फिर मुंबई की पूरी ताक़त के बावजूद मैच निकाल ले गई। दिग्वेश राठी को उनकी दमदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मार्श-मार्करम ने खेली तूफानी पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत ज़बरदस्त रही। मिशेल मार्श ने तूफानी 60 (31) रन ठोक दिए, वहीं मार्करम ने भी 53 (38) की क्लास पारी खेली। दोनों के बीच हुई 76 रनों की साझेदारी ने मुंबई की बॉलिंग को खोल कर रख दिया।
हालाँकि बीच में हार्दिक पंड्या ने तांडव मचाया। एक ही मैच में 5 विकेट निकाल दिए, उन्होंने पूरन, पंत, मिलर, और आकाशदीप सबको चलता कर दिया लेकिन बाकियों से साथ नहीं मिला। कुल मिलाकर लखनऊ 20 ओवर में 203/8 बना पाई।
मुंबई की शुरुआत ढीली, सूर्या ने जगाई उम्मीद
204 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई को शुरुआत में झटका लगा। 17 रन के अंदर विल जैक्स और रिकलटन पवेलियन लौट गए। फिर आए नमन धीर और सूर्यकुमार यादव दोनों ने मिलकर लखनऊ के होश उड़ाने शुरू कर दिए।
नमन ने 46 (24) की पारी में 3 छक्के उड़ाए और सूर्या ने एक बार फिर दिखाया कि क्यों वो Mr. 360 हैं। उन्होंने 43 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेली। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।
पंत की चालाक कप्तानी और राठी की कसी हुई बॉलिंग
ऋषभ पंत ने बतौर कप्तान स्मार्ट मूव्स किए, गेंदबाज़ों को रोटेट किया, सही समय पर DRS लिया और अक्षर से बचते हुए राठी को पूरे 4 ओवर दिए। राठी ने भी भरोसा तोड़ा नहीं और 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर नमन धीर का बड़ा विकेट ले गए।
हार्दिक के 5 विकेट, पर जीत नहीं
हार्दिक ने गेंद से कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर 36 रन देकर 5 विकेट झटके। लेकिन बतौर कप्तान वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। तिलक वर्मा ने धीमी पारी खेली और वह भी रिटायर्ड आउट हो गए और बाकी बैटर फिनिश नहीं कर पाए। मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 20 ओवर में मुंबई सिर्फ 191/5 बना सकी।
क्या कहते हैं पॉइंट्स टेबल के हालात?
इस जीत के बाद LSG के 4 पॉइंट्स हो चुके हैं और वो टॉप 4 की दौड़ में वापस आ गई है। वहीं मुंबई इंडियंस की परेशानी और गहरी हो गई है, हार्दिक कप्तान हैं पर अब तक कोई जादू नहीं कर पाए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।