Parthiv Patel: आईपीएल 2025 से पहले गुजरात टाइटंस ने पार्थिव पटेल को बनाया अपना बल्लेबाजी और सहायक कोच
Parthiv Patel: आईपीएल 2025 से पहले गुजरात टाइटंस ने एक बड़ा दांव खेला है। तभी तो गुजरात टाइटंस की टीम ने पार्थिव पटेल को असिस्टेंट और बैटिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी है।

Parthiv Patel: आईपीएल 2025 के सीजन से पहले अबकी बार मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। तभी तो अब इस मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस ने बड़ा फैसला लिया है। इसके लिए अब गुजरात टाइटंस ने पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) को अपनी टीम का असिस्टेंट और बैटिंग कोच बनाया है। इससे पहले हम आपको बता देना चाहते है कि पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है।

इसके अलावा वह एक अनुभवी खिलाड़ी भी है। तभी तो अब वह कोच की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) के पास कोचिंग का भी अच्छा खासा अनुभव है। वहीं इससे पहले भी वह कई टीमों के साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा पार्थिव (Parthiv Patel) मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी नामी टीमों के साथ भी खेल चुके है।
गुजरात टाइटंस ने Parthiv Patel को कोच बनाया :-
गुजरात टाइटंस ने पार्थिव पटेल को आईपीएल 2025 से पहले अपना बैटिंग कोच बना दिया है। इसके बाद गुजरात टाइटंस ने अपने जारी बयान में कहा है कि, “अपने 17 साल के बेहतरीन क्रिकेट करियर के बाद पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) अब हमारी टीम के लिए अनुभव के साथ ज्ञान भी लेकर आएंगे।”

इसके अलावा हम आपको बता देना चाहते है कि गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले शुभमन गिल समेत 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। वहीं इसके अलावा गुजरात टाइटंस अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जाने से पहले पार्थिव (Parthiv Patel) के अनुभव का जरूर इस्तेमाल करेगी।
पार्थिव पटेल का आईपीएल करियर :-
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) मुंबई इंडियंस की टीम के साथ भी खेल चुके है। वहीं इसके अलावा पार्थिव (Parthiv Patel) ने मुंबई एमरेट्स के बैटिंग कोच की भी भूमिका निभाई है। इसके अलावा पार्थिव आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेल चुके हैं। आईपीएल में पार्थिव पटेल ने 139 मैच खेले थे।

इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 2848 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान खेलते हुए पार्थिव (Parthiv Patel) के बल्ले से 13 अर्धशतक भी निकले है। वहीं इस दौरान खेलते हुए उनका सर्वोच्च आईपीएल स्कोर 81 रन रहा है। अब इसके बाद देखने वाली बात यह होगी कि आईपीएल 2025 में यह टीम उनके अनुभव का कैसे इस्तेमाल करती है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।