आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। इस सीजन टीम के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है। अगर आरसीबी अपने सभी अवे (बाहर के मैदानों पर) लीग मैच जीत लेती है, तो वो आईपीएल के इतिहास में ये कारनामा करने वाली पहली टीम बन जाएगी।
अब तक सभी अवे मैचों में मिली जीत

इस सीजन अब तक आरसीबी ने पांच अवे मैच खेले हैं और कमाल करते हुए सभी मैचों में जीत दर्ज की है। टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी मजबूत टीमों को उन्हीं के घर में हराया है। यह आरसीबी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है, जो सालों से टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना देख रहे हैं।
अगला मुकाबला दिल्ली के खिलाफ
आरसीबी का अगला अवे मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होना है। ये मैच 12 मई को खेला जाएगा। अगर बेंगलुरु इस मैच में भी जीत दर्ज कर लेती है, तो इतिहास रच जाएगा। अब तक आईपीएल में कोई भी टीम एक सीजन में अपने सारे अवे लीग मैच नहीं जीत पाई है।
प्लेऑफ की रेस में बरकरार उम्मीदें

आरसीबी ने हाल ही में लगातार शानदार जीत दर्ज कर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। कप्तान फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में टीम का बैटिंग और बॉलिंग दोनों शानदार तालमेल दिखा रही है। फैंस को उम्मीद है कि इस बार ‘ई साल कप नामदे’ का सपना भी पूरा होगा।
फैंस की निगाहें अब इस बड़े रिकॉर्ड पर
अब फैंस की निगाहें दिल्ली के खिलाफ होने वाले इस बड़े मुकाबले पर टिकी हैं। क्या आरसीबी अपनी विनिंग स्ट्रीक को कायम रख पाएगी? क्या इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा पाएगी? इन सवालों के जवाब कुछ ही दिनों में मिल जाएंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।