RCB’s Probable Playing XI vs KKR in IPL 2025: आईपीएल 2025 का इंतजार खत्म होने वाला है। इस सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा, जहां पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
दोनों टीमें पिछली बार प्लेऑफ में पहुंची थीं, जहां KKR ने फाइनल जीतकर तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की थी, जबकि RCB एलिमिनेटर तक पहुंची थी। इस बार आरसीबी की टीम पूरी तरह बदली हुई नजर आ रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पहले मैच में बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
कोहली और साल्ट की ओपनिंग जोड़ी, पडिक्कल इम्पैक्ट प्लेयर?
विराट कोहली आईपीएल में बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। RCB ने फाफ डु प्लेसी को रिलीज करने के बाद इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज फिल साल्ट को 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऐसे में संभावना है कि कोहली और साल्ट इस मैच में पारी की शुरुआत करेंगे।
विराट कोहली ने ओपनिंग करते हुए 113 पारियों में 45.81 की औसत और 138.38 की स्ट्राइक रेट 4352 रन बनाए हैं। वहीं, फिल साल्ट ने 18 पारियों में 36.41 की औसत और 177.36 की स्ट्राइक रेट से 619 रन बनाए हैं, जिनका औसत का है। यह जोड़ी आरसीबी के लिए विस्फोटक शुरुआत कर सकती है।
वहीं, देवदत्त पडिक्कल का नाम इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर सामने आ सकता है। पडिक्कल ने आईपीएल में 64 पारियों में 25.15 की औसत और 123.14 की स्ट्राइक रेट से1559 रन बनाए हैं। अगर आरसीबी की शुरुआत अच्छी रहती है, तो पाटीदार तीसरे नंबर पर उतरेंगे, लेकिन अगर शुरुआती विकेट गिरता है, तो पडिक्कल को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाया जा सकता है।
रजत पाटीदार मिडल ऑर्डर की रीढ़ बन सकते हैं
रजत पाटीदार का मिडल ऑर्डर में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने तीसरे नंबर पर खेलते हुए 37.75 की औसत और 145.19 की स्ट्राइक रेट से 453 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत का है। वहीं, चौथे नंबर पर उन्होंने 35.78 की औसत और 187.21 की स्ट्राइक रेट से 322 रन बनाए हैं।
स्पिन के खिलाफ पाटीदार का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। उन्होंने आईपीएल में स्पिनर्स के खिलाफ 53 की औसत और 177.4 की स्ट्राइक रेट से 424 रन बनाए हैं। वहीं, पेस गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने 25 की औसत और 142 के स्ट्राइक रेट से 375 रन बनाए हैं। ऐसे में वह KKR के स्पिनर्स के खिलाफ अहम भूमिका निभा सकते हैं।
टिम डेविड को प्रमोट कर सकती है RCB?
मिडल ऑर्डर में कई विकल्प होने के बावजूद RCB टिम डेविड को ऊपर भेज सकती है। KKR के दो बड़े स्पिनर सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ आरसीबी के मध्यक्रम बल्लेबाजों का प्रदर्शन औसत ही रहा है। लियाम लिविंगस्टोन ने इनके खिलाफ 14 की औसत और 90.3 की स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाए हैं। वहीं, टिम डेविड ने 42.0 की औसत और 110.5 के स्ट्राइक रेट से 42 रन बनाए हैं।
हालांकि, अगर पाटीदार क्रीज पर टिके रहते हैं, तो टिम डेविड को अंत तक रोककर रखा जा सकता है। डेविड ने आईपीएल के स्लॉग ओवर्स में तेज गेंदबाजों के खिलाफ 31.9 की औसत और 247.6 की स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाए हैं। वहीं, लिविंगस्टोन ने 43.3 की औसत से 260 रन बनाए हैं। ऐसे में आरसीबी के पास डेथ ओवर्स में बड़े शॉट खेलने वाले बल्लेबाजों की कमी नहीं है।
गेंदबाजी में भुवनेश्वर, हेजलवुड और यश दयाल की तिकड़ी
गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड आरसीबी की गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर सकते हैं। भुवनेश्वर के पास आईपीएल में 181 विकेट हैं, जिसमें उनका औसत 27.23 और स्ट्राइक रेट 21.60 का है। वहीं, हेजलवुड ने 35 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका औसत 23.14 और स्ट्राइक रेट 17.23 का है।
युवा तेज गेंदबाज यश दयाल को भी मौका मिलने की संभावना है। उन्होंने आईपीएल में 28 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका औसत 32.86 और स्ट्राइक रेट 20.61 का है। इसके अलावा, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी सुयश शर्मा के कंधों पर होगी। उन्होंने आईपीएल में 10 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका औसत 37.20 और स्ट्राइक रेट 25.8 का है।
IPL 2025: KKR के खिलाफ RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फिल साल्ट, राजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: देवदत्त पडिक्कल/रसिख डार।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।