IPL 2025, RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टक्कर हमेशा ही आईपीएल की सबसे बड़ी भिड़ंत में से एक मानी जाती है और जब यह मुकाबला चेपॉक में हो तो माहौल और भी ज़बरदस्त हो जाता है। आज 28 मार्च 2025 की रात एक बार फिर क्रिकेट का जुनून चरम पर होगा, जब धोनी की CSK और कोहली की RCB आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में CSK ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
टॉस के बाद दोनों कप्तानों ने क्या कहा?

RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि वो भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन पिच काफ़ी हार्ड है और इससे ज़्यादा फर्क नहीं पड़ता। वहीं, CSK कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने साफ कहा कि वो टारगेट चेज़ करना चाहते हैं क्योंकि अभी तक चेपॉक पर ड्यू नहीं दिखी लेकिन कब आ जाए, कहना मुश्किल है। आरसीबी का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ख़राब रहा है अब देखना होगा की क्या आरसीबी इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करती है।
चेपॉक की पिच रिपोर्ट
चेपॉक की पिच इस बार पहली वाली गेम से थोड़ी अलग है। यहां सीधा बाउंड्री 67-73 मीटर, ऑफ-साइड बाउंड्री 70 मीटर और लेग-साइड 63 मीटर की है। सबसे छोटी बाउंड्री 60 मीटर (फाइन लेग) और 64 मीटर (थर्ड मैन) की है। मैथ्यू हेडन ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा कि 170 का स्कोर “सिर्फ चावल” होगा, लेकिन 185 मिल गया तो ग्रेवी भी साथ आ जाएगी! मतलब, यहां बड़ा स्कोर मुश्किल हो सकता है, लेकिन असंभव नहीं।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
RCB XI: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल।
Impact Players: सुयश शर्मा, रसीख सलाम, मनोज बंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह।
CSK XI: रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), दीपक हूडा, सैम करन, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर. अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।
Impact Players: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जैमी ओवरटन, शेख रशीद।
CSK की स्पिन के सामने RCB की चुनौती
RCB के लिए सबसे बड़ा सवाल है कि वो CSK के 12 ओवर की स्पिन अटैक को कैसे काउंटर करेंगे? RCB के टॉप-3 बल्लेबाज (कोहली, पडिक्कल, पटीदार) CSK की फिरकी के सामने कितने असरदार साबित होंगे, यह देखना दिलचस्प होगा। हालांकि, RCB के मेंटर दिनेश कार्तिक को यकीन है कि कोहली की स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी में सुधार हुआ है। अगर RCB को जीतना है, तो इन्हें पहले 10 ओवर में अच्छी शुरुआत देनी होगी।
क्या धोनी बैटिंग करेंगे?
CSK की बल्लेबाजी में इस बार बड़ी गहराई है। गायकवाड़, त्रिपाठी, रविंद्र, जडेजा और करन टीम को मजबूती देते हैं। लेकिन असली सवाल जो हर CSK फैन के मन में है, क्या धोनी बैटिंग करेंगे? पिछले कुछ सीजन से CSK का एक पैटर्न रहा है कि धोनी को जितनी देर तक हो बल्लेबाजी से दूर रखा जाए। लेकिन अगर RCB का अटैक हावी रहा तो हमें “थाला” को क्रीज पर देखने का मौका मिल सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।