IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही पंजाब किंग्स इस समय पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है। टीम ने अब तक 9 मैचों में 11 अंक हासिल किए हैं और उसे इस सीजन का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में बारिश से प्रभावित मुकाबले के बाद टीम के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग की रणनीति पर सवाल उठने लगे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने उन पर भारतीय खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने का गंभीर आरोप लगाया है।
मनोज तिवारी ने जताई ट्रॉफी जीतने पर शंका

कोलकाता में खेले गए मुकाबले के बाद मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी आंतरिक भावना कहती है कि पंजाब किंग्स इस सीजन में आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि जब टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब कोच रिकी पॉन्टिंग ने इन-फॉर्म भारतीय बल्लेबाजों नेहल वढेरा और शशांक सिंह को बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा और विदेशी खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी। तिवारी ने कहा कि इस फैसले से साफ दिखता है कि कोच को भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं है, और अगर यही सिलसिला चलता रहा तो पंजाब किंग्स टॉप-2 में रहने के बावजूद चैंपियन नहीं बन पाएगी।
ग्लेन मैक्सवेल के प्रदर्शन पर भी उठे सवाल

मनोज तिवारी के आरोपों का सीधा इशारा ग्लेन मैक्सवेल की ओर था। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस सीजन लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। केकेआर के खिलाफ मुकाबले में भी मैक्सवेल महज 8 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। पूरे सीजन में उन्होंने अब तक 6 मुकाबलों में केवल 48 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, आईपीएल की पिछली 20 पारियों में मैक्सवेल 13 बार दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके हैं। इसके बावजूद उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे हैं, जबकि भारतीय खिलाड़ियों को बाहर बैठाया जा रहा है।
रणनीति में बदलाव जरूरी
मनोज तिवारी ने चेतावनी दी कि अगर पंजाब किंग्स की टीम अपनी रणनीति में बदलाव नहीं करती है और भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं जताती है, तो इस बार भी टीम के हाथ ट्रॉफी नहीं लगेगी। रिकी पॉन्टिंग के अनुभव पर सवाल नहीं उठाए जा सकते, लेकिन IPL जैसे टूर्नामेंट में फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को मौके देना सबसे अहम होता है। अब देखना यह होगा कि आने वाले मैचों में पंजाब किंग्स अपनी रणनीति में कोई बदलाव करती है या नहीं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।