Team India: भारतीय टीम में नहीं होगी अब इन 3 प्लेयर्स की वापसी, सिर्फ आईपीएल खेलते आएंगे नजर
Team India: अभी भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं। जिनके लिए अब भारतीय टीम के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं। इसके बाद यह खिलाड़ी अब केवल आईपीएल में ही खेलते दिखाई देंगे।
Team India: इस समय आईपीएल 2025 सीजन के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है। इस समय भारतीय टीम (Team India) के कई ऐसे सीनियर खिलाड़ी भी है जो काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं ये सभी खिलाड़ी अभी आईपीएल में खेल रहे है।
इसके अलावा ये सभी अपनी टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन भी कर रहे है। तभी तो आइए जानते है भारतीय टीम (Team India) के 3 ऐसे सीनियर खिलाड़ियों के बारें में, जिनके लिए टीम के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं। लेकिन फिर भी ये सभी आईपीएल 2025 में खेलते नजर आ सकते हैं।
Team India ईशांत शर्मा :-
भारतीय टीम के लिए ईशांत शर्मा 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 300 से ज्यादा विकेट भी लिए है। लेकिन फिर भी वह लगभग 3 साल से भारतीय टीम (Team India) से बाहर चल रहे है। वहीं अब उनकी जगह पर भारतीय टीम में युवा गेंदबाज आकाश दीप जैसे गेंदबाजों ने ले ली है।
इसके अलावा ईशांत शर्मा अभी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। इस तेज गेंदबाज ने पिछले दो सीजन में दिल्ली के लिए शानदार गेंदबाजी की थी। तभी तो अब यह लगता है कि वह अगले कुछ साल और आईपीएल खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
अजिंक्य रहाणे :-
भारतीय टीम (Team India) के काफी अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी पिछले 2 साल से टीम से बाहर चल रहे है। तभी तो भारतीय टीम (Team India) से बाहर रहते हुए भी उन्होंने घरेलू क्रिकेट के अलावा काउंटी में भी रन बनाए हैं। वहीं इस खिलाड़ी ने मुंबई को अपनी कप्तानी में रणजी और ईरानी कप जिताया है।
इस सब के बावजूद भी अजिंक्य रहाणे की भारतीय टीम (Team India) में वापसी नहीं हो रही है। इसके अलावा रहाणे अभी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं। लेकिन फिर भी अभी आईपीएल 2025 से पहले सीएसके की टीम उनको रिलीज कर सकती है। तभी तो आईपीएल 2025 के सीजन में वह किसी अन्य टीम में खेलते हुए दिखाई दे सकते है।
उमेश यादव :-
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के तेज गेंदबाज उमेश यादव WTC 2023 फाइनल के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे है। इसके अलावा अभी यह तेज गेंदबाज घरेलू क्रिकेट में भी खेल रहा है। इस दौरान उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। लेकिन फिर भी भारतीय टीम में अब शायद ही उनको खेलने का मौका मिले। वहीं इस बार भी यह तेज गेंदबाज आईपीएल 2025 में खेलते दिख सकते हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।