बीते कुछ सालों से जसप्रीत बुमराह ने भारतीय गेंदबाजी की शानदार तरीके से कमान संभाली है। अब वो भारतीय गेंदबाजी के सबसे मजबूत कड़ी बन चुके हैं। उन्होंने लंबे समय के बाद एशिया कप 2023 में वापसी की थी। इसके बाद आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। जसप्रीत बुमराह ने विश्वकप 2023 में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। हांलाकि मोहम्मद शमी ने इस दौरान सबसे ज्यादा विकेट लिए लेकिन बुमराह ने काफी किफायती गेंदबाजी के साथ विरोधी टीमों के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने के काम किया। इसके बाद भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज में बुमराह को आराम दिया गया है। अब इसी बीच बुमराह ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है जिसके बाद लोग सोचने के लिए मजबूर हो रहे हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया?
जसप्रीत बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट से एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में उन्होंने अंग्रेजी में लिखा है कि, “Silence is sometimes the best answer” जिसका हिंदी में मतलब हुआ कि, कभी-कभी चुप रहना सबसे बढ़िया जवाब होता है। अब सवाल ये है कि आखिर बुमराह ने ऐसा क्यों लिखा। अभी तो वह किसी सीरीज में भी नहीं है या फिर किसी के साथ उनका मनमुटाव भी नहीं हुआ है। अब इसकी असली वजह तो जसप्रीत बुमराह को ही पता होगी। लेकिन इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया में फैंस अपने-अपने हिसाब से मतलब निकाल रहे हैं।
क्या हार्दिक पांड्या के लिए किया पोस्ट?
माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी के बाद ये पोस्ट किया गया है। हांलाकि हम इस बात की पुष्टी नहीं करते हैं। बता दें कि वर्तमान समय में मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा के पास है। आने वाले सालों में संभावना है कि हार्दिक पांंड्या को मुंबई इंडियंस की कमान सौंपी जा सकती है। इससे पहले खबर आ रही थी कि रोहित शर्मा के बाद मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह कप्तान के रूप में सबसे बड़े दावेदार थें। बुमराह ने आईपीएल में तो नहीं लेकिन भारतीय टीम के लिए टेस्ट और टी-20 मैच में कप्तानी की है। इन सब के बाद अब बुमराह की इस पोस्ट ने एक बार फिर से आईपीएल 2024 के लिए अभी से चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।
ये भी पढ़ें: कोहली सोशल मीडिया के भी किंग, एक पोस्ट के इतना लेते हैं पैसा कि…
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on