IPL Recors: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन खेला जा रहा है। वहीं आईपीएल 2025 के सीजन में भी कुछ खिलाड़ी रिटायर्ड आउट हुए हैं। क्यूंकि यह एक ऐसा नियम है, जिसके तहत क्रीज पर मौजूद बल्लेबाज, बिना अंपायर की अनुमति के मैदान छोड़ कर जा सकता है। वहीं इसमें विपक्षी कप्तान से भी किसी तरह की अनुमति की जरूरत नहीं होती है। जबकि जरूरत पड़ने पर वह बल्लेबाज दोबारा से किसी खिलाड़ी के आउट होने के बाद क्रीज पर वापस आ सकता है। चलिए आज हम आईपीएल के इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले बल्लेबाजों के बारे में भी जान लेते हैं।
1. डेवोन कॉनवे :-
आईपीएल 2025 सीजन के 22वें मैच में चेन्नई की टीम को पंजाब की टीम के खिलाफ 18 रनों से हार मिली थी। वहीं इस मैच में चेन्नई की टीम को जीत के लिए 220 रन का लक्ष्य मिला था। लेकिन इन रनों का पीछा करते हुए वह केवल 201/5 का स्कोर ही बना पाई थी।

इस मैच में जब चेन्नई की टीम ने 17.5 ओवर के बाद 171/4 का स्कोर बना लिया था। तब इस टीम के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे रिटायर्ड आउट हो गए। वहीं इस मैच में उन्होंने 49 गेंदों पर 69 रन बनाए। इस मैच में वह इस लिए रिटायर्ड आउट थे क्यूंकि आखिरी ओवरों में वह बड़े शॉट नहीं लगा पा रहे थे।
2. तिलक वर्मा :-
आईपीएल 2025 के इस मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा भी LSG के खिलाफ मुकाबले में रिटायर्ड आउट हुए थे। इन दोनों के बीच यह मैच इकाना स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में LSG ने मुंबई को 204 रनों का लक्ष्य दिया था।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जब मुंबई को 7 गेंदों पर 24 रन की जरुरत थी। तब तिलक वर्मा को मुंबई टीम के मैनेजमेंट ने रिटायर्ड आउट कर दिया। इस मैच में वह 25 गेंदों में 23 रन ही बना पाए थे। इसके बाद फिर क्रीज पर मिचेल सैंटनर आए थे। लेकिन वह भी इस टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।
3. साई सुदर्शन :-
आईपीएल 2023 सीजन के दूसरे क्वालीफायर में गुजरात की टीम ने मुंबई की टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 233/3 का स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में 19 ओवर की समाप्ति के बाद साई सुदर्शन रिटायर्ड आउट हुए थे। इस मैच में उन्होंने 31 गेंदों में 43 रन बनाए थे।

इसके बाद फिर मैच के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी के लिए राशिद खान आए थे। उन्होंने इस मैच में 2 गेंदों में 5 रन बनाए थे। वहीं इस मैच में GT की तरफ से शुभमन गिल ने शतक लगाया था। तब इस मैच को गुजरात टाइटंस की टीम 62 रन से जीत गई थी।
4. अथर्व तैडे :-
साल 2023 के आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स की टीम के लिए अथर्व तैडे दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ खेलते हुए रिटायर्ड आउट हुए थे। इस मैच में खेलते हुए जब पंजाब की टीम को 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, आखिरी 30 गेंदों में 84 रनों की जरुरत थी, तब उनके बल्लेबाज अथर्व तैडे रिटायर्ड आउट हुए।

इस मैच में उन्होंने 42 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली थी। लेकिन फिर भी उनकी इस योजना का पंजाब की टीम को इसका कोई भी फायदा नहीं मिल सका था। क्यूंकि तब पंजाब की टीम केवल 198/8 का स्कोर ही बना पाई थी।
5. रविचंद्रन अश्विन :-
साल 2022 के आईपीएल सीजन में रविचंद्रन अश्विन आईपीएल के इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। तब यह मैच लखनऊ और राजस्थान की टीम के बीच खेला गया था। इस मैच में अश्विन RR की तरफ से खेलते हुए LSG के खिलाफ मैच में क्रीज छोड़कर पवेलियन लौट गए थे।

इस मैच में उन्होंने 23 गेंदों में 28 रन बनाए थे। इसके बाद क्रीज पर आए बल्लेबाज रियान पराग ने 4 गेंदों में 8 रन बनाए थे। वहीं इस मैच में RR की टीम ने पहले खेलते हुए 165/6 का स्कोर बनाया था। लेकिन इस मैच के आखिर में LSG की टीम 162/8 का स्कोर ही बना पाई थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।