IPL 2025: आज 28 मार्च को आईपीएल 2025 में 8वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला है। इससे पहले हुए अपने पहले मैच में RCB टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार जीत मिली थी। जबकि CSK की टीम ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था। आज इन दोनों के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में ये दोनों टीमें अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेंगी। इससे पहले मैच की फैंटसी इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जान लेते हैं।
CSK का पलड़ा रहा है भारी :-

जब- जब ये दोनों टीमें आपस में भिड़ीं हैं तो तब-तब CSK का पलड़ा भारी रहा है। अभी तक आईपीएल के इतिहास में CSK और RCB की टीमों के बीच कुल 33 मैच खेले गए हैं। इनमें से 21 मैच CSK को जीत मिली है। जबकि 11 मैच में RCB को जीत हासिल हुई हैं। इस दौरान एक मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया है। वहीं पिछले आईपीएल सीजन में इन दोनों के बीच 2 मैच खेले गए थे। तब इनमें से दोनों ने 1-1 मैच अपने नाम किया था।
ऐसी हो सकती है RCB की टीम :-
आईपीएल 2025 के सीजन में RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पहले ही मैच में अर्धशतक लगाकर अपनी फॉर्म में आने के संकेत जाहिर कर दिए हैं। तभी आज एक बार फिर से वह चेन्नई के खिलाफ अपने जोड़ीदार फिल सॉल्ट के साथ अपनी टीम RCB को अच्छी शुरुआत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। जबकि आज इस टीम की गेंदबाजी का जिम्मा जोश हेजलवुड के कंधो पर रहने वाला है।

RCB की की संभावित टीम :- विराट कोहली, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड और यश दयाल।
RCB टीम के इम्पैक्ट प्लेयर : भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पडिक्कल, लुंगी एनगिडी और नुवान तुषारा।
ऐसी हो सकती है CSK की टीम :-
MI के खिलाफ इस सीजन के पहले मैच में ही खेलते हुए CSK के गेंदबाज खलील अहमद और नूर अहमद ने काफी शानदार गेंदबाजी की थी। जबकि दूसरी तरफ इस टीम के बल्लेबाज रचिन रविंद्र और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतक लगाए थे। तभी तो आज एक बार फिर से इन खिलाड़ियों से टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली है।

CSK की संभावित टीम :- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, दीपक हूडा, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, सैम कर्रन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस और खलील अहमद।
CSK टीम के इम्पैक्ट प्लेयर : राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, डेवोन कॉनवे और मथीशा पथिराना।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी आज नजर :-
अपने पहले ही मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 36 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए थे। इस समय वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

जबकि फिल सॉल्ट ने भी अपने पहले मैच में 31 गेंदों में 56 रन बनाए थे। इसके अलावा CSK के गेंदबाज नूर अहमद ने भी MI के खिलाफ अपने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे। तभी तो आज के इस मैच में वह एक बार फिर से सभी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।
हमारी बेस्ट फैंटसी इलेवन और टीवी इंफो :-
विकेटकीपर: फिल सॉल्ट और जितेश शर्मा।
बल्लेबाज: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विराट कोहली (उपकप्तान), रजत पाटीदार।
ऑलराउंडर: क्रुणाल पांड्या, रविंद्र जडेजा और सैम कर्रन।
गेंदबाज: नूर अहमद, खलील अहमद और जोश हेजलवुड।
आज 28 मार्च को आईपीएल 2025 में 8वां मैच CSK और RCB के बीच खेला जाएगा। इन दोनों के बीच यह मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।