Yuzvendra Chahal: आईपीएल इतिहास के दिग्गज है युजवेंद्र चहल, उनके आस पास भी नहीं दुनिया का कोई खिलाड़ी
Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल एक बेहतरीन भारतीय स्पिनर हैं। वह इस लीग में काफी समय से खेल रहे है। इसके अलावा इसमें खेलते हुए उनके नाम 2 बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं जिनके आस पास भी दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं है।
Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल एक बेहतरीन भारतीय स्पिनर हैं। वह इस लीग में काफी समय से खेल रहे है। इसके अलावा इसमें खेलते हुए उनके नाम 2 बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं जिनके आस पास भी दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं है। इसके अलावा स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) काफी समय से भारतीय टीम से अंदर – बाहर होते रहे है।
वहीं इसके अलावा वह इस इंडियन प्रीमियर लीग में नियमित रूप से खेलते हैं। तभी तो अब वह इस लीग के अहम खिलाडियों में से एक है। इसके अलावा वह जिस भी टीम के लिए खेलते हैं। उसकी तरफ से एक अहम खिलाड़ी के रुप में उभरते हैं। इसके अलावा वह उस टीम की सफलता में भी बड़ी भूमिका निभाते है। इसके अलावा साल 2013 से इस लीग में खेलते हुए उनके नाम 2 ऐसे रिकॉर्ड हैं जिसके आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं है।
Yuzvendra Chahal आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट :-
भारतीय स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं। क्यूंकि इस स्टार स्पिन गेंदबाज ने अभी तक लीग में कुल 160 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने कुल 205 विकेट लिए हैं।
इसके अलावा वह आईपीएल की लीग में 200 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज भी है। वहीं इसके अलावा इस लीग में अभी तक एक से बढ़कर एक गेंदबाज खेले हैं। तभी तो ऐसे में सर्वाधिक आईपीएल विकेट का रिकॉर्ड चहल (Yuzvendra Chahal) के नाम पर होना उनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
आईपीएल के सबसे महंगे स्पिनर :-
आईपीएल के अब तक के सबसे सफल गेंदबज होने के साथ – साथ युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अब इस लीग के इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर भी बन गए हैं। क्यूंकि इस बार आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर खरीदा है।
क्यूंकि यह इस लीग के इतिहास में किसी भी स्पिनर (Yuzvendra Chahal) को मिलने वाली सबसे बड़ी राशि है। वहीं अभी चहल फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। तभी तो अब भारतीय टीम के लिए नियमित रुप से खेल रहे कुलीदप यादव और आर अश्विन जैसे दिग्गजों को चहल (Yuzvendra Chahal) ने पैसों के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है।
चौथी आईपीएल टीम में दिखेंगे चहल :-
साल 2013 से युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल का हिस्सा हैं। वहीं साल 2013 में वह मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। इसके बाद साल 2014 से लेकर 2021 तक यह आरसीबी की टीम का हिस्सा थे।
इसके बाद वह साल 2022 से लेकर 2024 तक राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रहे थे। वहीं अब साल 2025 के सीजन में यह दिग्गज स्पिन गेंदबाज (Yuzvendra Chahal) पंजाब किंग्स की जर्सी में खेलता हुआ दिखाई देगा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।